
`अगर कभी भी आपका फ़ोन चोरी हुआ है या कहीं घूम हुआ है तोह आप IMEI number क्या है अच्छे से समझते होंगे। क्यूंकि यह बहोत ज़रूरी होता है खोये हुए phone को ढूंढ़ने मैं। पर यह IMEI number क्या है ? यह मोबाइल खोजने मैं कैसे मददगार है ? आप जब mobile खरीद ते हो Phone के box मैं कुछ numbers लिखे हुए देखे होंगे यह दरहसल IMEI number होता है। सब मोबाइल का एक अलग अलग number होता है जिसकी सारी जानकारी government के पास होती है।
मई निचे इससे जुड़े कुछ जमकारी आप सब के सब के साथ share करने वाला हूँ जो की आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। चलिए बिषय मैं आते हैं।
IMEI Number क्या है ? ( What is IMEI number in Hindi)
IMEI number का मतलब होता है International Mobile Equipment Identity। जैसे की नाम दर्शाता है की यह एक unique number होता है जो की सबके मोबाइल मैं अलग अलग होते हैं। अगर कोई चाहे भी तोह एक नंबर का दो mobile नहीं उसे करता। कुछ साल पहले government ने फर्जी IMEI से बने mobile को ban कर दिया है। अबतक india मैं करीब ३ करोड़ से भी ज्यादा IMEI नंबर के मोबाइल चलते हैं।
यह एक 14 digits का code नंबर होता है कभी कभी यह 15 या 16 भी हो सकते हैं, इसका format कुछ इस तरह का होता है AA-BBBBBB-CCCCCC-D (A & B denotes Allocation Code and C denotes an unique Code),जो की Phone manufacturing के टाइम से ही हर एक पार्ट्स मैं encoded किये गए होते हैं। अगर कोई चाहे तो भी इसे change नहीं सकता क्यों की यह permanent होते है।
अपने phone से IMEI number कैसे पता करे ( How to check IMEI number in your Phone )
Mobile खरीद ने के बाद जो सबसे ज़रूरी काम होता है वह है की आप अपना IMEI number को कहीं पे note करके रखिये या फिर mobile box को संभके रखें। अगर कभी भी आपका मोबाइल खो गया तोह जब आप इसे tracking पे लगाओगे तोह इसकी ज़रूरत पड़ेगी।
आप अपना IMEI number अपने mobile phone मैं बहोत आसानी से पता कर सकते हैं। बस आपको अपने dialer खोलके डायल करना होगा *#06# . आपके मोबाइल यह नंबर dial करने की तुरंत ही आपके सामने एक 14 digits का एक नंबर होगा जो की आपका IMEI number है।
अगर आपको अपने IMEI number से फ़ोन के बारे मैं जानकारी चाहिए तोह आप IMEI.INFO से जान सकते हैं।
IMEI number किस काम आता है
IMEI का मुख्या काम होता है आपके फ़ोन को एक identity प्रदान करना। पर और भी बहोत सारी ऐसे ऐसे काम मैं आता है जिसका होना हमारे लिए बहोत फ़ायदेममंद साबित होता है। जैसे की
- आप IMEI Number के बिना अपने mobile को police के help से भी track नहीं कर सकते।
- आप आसानी से अपने Phone का सारा Data delete कर उसे हमेशा केलिए lock कर सकते हैं।
- IMEI number के मदद से आप अपने mobile को ढूंढ सकते हैं।
Conclusion
आशा करता हूँ की IMEI number क्या है (What is IMEI number in Hindi ) के ऊपर मेरा यह लेख आप सबको पसंद आया होगा। अगर मुझसे कुछ छूट गए हप की आपको कुछ समझ मैं ना आया हो तोह आप comment करके पूछ सकते हैं। और एक गुज़ारिश यह है की इस post को आपके सभी जान पहचान वालों के जितना हो सके उतना share कर दीजिये क्यूंकि sharing is caring
Welcome to my Blog .
My name is Subrat pandey and i’m an Engineering graduate . i started this Blog in Hindi to contribute some technical article as there are a few Hindi contents available On Internet . Here i write articles about Computer , Mobiles and other internet stuffs .
you can follow me through the social icons given below.