IMEI Number क्या है अपने Phone से IMEI Number कैसे पता करे

अगर कभी भी आपका फोन चोरी हुआ है या कहीं घूम हुआ है तो आप IMEI Number क्या है अच्छे से समझते होंगे क्यूंकि खोए हुए Phone को ढूंढ़ने के लिए IMEI Number यह बहुत जरूरी होता है। पर यह IMEI Number क्या है? यह मोबाइल खोजने मैं कैसे मददगार है?

आप जब Mobile खरीदने जाते हो तो Phone के box में कुछ Numbers लिखे हुए देखे होंगे यह दरहसल IMEI Number होता है। सब मोबाइल का एक अलग अलग Number होता है जिसकी सारी जानकारी Government के पास होती है।

नीचे इससे जुड़ी कुछ जानकारी आप सब के साथ Share करने वाला हूँ जो की आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं।

IMEI Number क्या है

IMEI Number का मतलब International Mobile Equipment Identity होता है। जैसे की नाम दर्शाता है की यह एक Unique Number होता है जो की सबके मोबाइल में अलग-अलग होता हैं।

अगर कोई चाहे भी तो एक नंबर का दो Mobile USE नहीं कर करता। कुछ साल पहले Government ने फर्जी IMEI से बने Mobile को Ban कर दिया है। अब तक India में करीब 3 करोड़ से भी ज्यादा IMEI नंबर के मोबाइल चलते हैं।

यह एक 14 Digits का Code नंबर होता है कभी-कभी यह 15 या 16 भी हो सकते हैं, इसका Format कुछ इस तरह का होता है।

AA-BBBBBB-CCCCCC-D (A & B Denotes Allocation Code and C Denotes an Unique Code) जो की Phone Manufacturing के टाइम से ही हर एक पार्ट्स में Encoded किये गए होते हैं। अगर कोई चाहे तो भी इसे Change नहीं सकता क्योंकि यह Permanent होते है।

अपने Phone से IMEI Number कैसे पता करे

Mobile खरीदने के बाद जो सबसे जरूरी काम होता है वह है की आप अपना IMEI number को कही पर note करके रखिये या फिर mobile box को संभाल कर रखें। अगर कभी भी आपका मोबाइल खो गया तो जब आप इसे Tracking पर लगाओगे तो इसकी जरूरत पड़ेगी।

आप अपना आईएमईआई नंबर अपने Mobile Phone मैं बहुत आसानी से पता कर सकते हैं बस आपको अपने Dialer खोल कर डायल करना होगा। आपके मोबाइल नंबर Dial करने के तुरंत ही आपके सामने एक 14 Digits का एक नंबर होगा जो की आपका IMEI Number है।

अगर आपको अपने IMEI Number से फोन के बारे मैं जानकारी चाहिए तो आप IMEI.INFO से जान सकते हैं।

आईएमईआई नंबर किस काम आता है

आईएमईआई नंबर का मुख्य काम आपके फ़ोन को एक Identity प्रदान करना होता है यह और भी बहुत सारे ऐसे काम में आता है जिसका होना हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है।

जैसे :-

  • आप आईएमईआई नंबर के बिना अपने Mobile को Police की Help से भी Track नहीं कर सकते।
  • आप आसानी से अपने Phone का सारा Data Delete कर उसे हमेशा के लिए Lock कर सकते हैं।
  • आईएमईआई नंबर की मदद से आप अपने Mobile को ढूंढ सकते हैं।

FAQ

Q.1 IMEI नंबर का उपयोग क्या है?


Ans. मोबाइल नेटवर्क पर किसी डिवाइस की पहचान करने के लिये किया जाता है। इसमें 15 अंक होते हैं और यह फोन की विशिष्ट पहचान की तरह होता है। 

Q.2 IMEI का मतलब क्या है?

Ans. इसका फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity है। 

Q.3 IMEI नंबर कैसे निकाले?


Ans. *#06# नंबर डायल करें। 

Q.4 आईएमईआई से फोन कैसे ट्रैक करें?

Ans. मोबाइल ट्रैकर ऐप में जाकर गुम हुए फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं.

Q.5 मोबाइल उपकरण पहचान क्या है?


Ans. IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) एक 15-17 अंकों का कोड है जो हर मोबाइल फोन को दिया जाता है। इस नंबर का उपयोग सेवा प्रदाताओं द्वारा वैध उपकरणों की विशिष्ट पहचान करने के लिए किया जाता है।

Q.6 क्या चोरी हुए फोन को आईएमईआई नंबर से ट्रैक करना संभव है?


Ans. बिना GPS लोकेशन, सिम कार्ड या इंटरनेट एक्सेस के फोन ढूंढना काफी मुश्किल काम है. लेकिन, इस स्थिति में IMEI नंबर काफी ज्यादा काम आता है।

इस वजह से लोगों को IMEI नंबर लिखकर रखने सेफ जगह रखने की सलाह दी जाती है. फोन खोने की स्थिति में आप इसकी मदद से मोबाइल को ट्रैक करने की कोशिश कर सकते हैं.

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं की आपको IMEI Number की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment