Sandes App क्या है | Sandes App Govt. of India

Sandes App – Instant messaging service से सब लोग वाकिब होंगे, आज कल जो हम Whatsapp, Telegram और हल ही में चर्चे में रहना वाला Signal app इस Category में आते हैं।

IM एक Software है जो Real Time Chatting का Experience देता है। हल ही में भारत सरकार द्वारा एक ऐसा app launch किया गया है Sandes App जिसके बारे मे हम इस post में पढ़ने वाले हैं।

अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं, या फिर कोई आम नागरिक आप इस app का लाभ उठा पाएंगे। कुछ महीने पहले Whatsapp के terms and conditions के कुछ बदलाव किये गए थे जो काफी चर्चे में रहे थे जिसके कारण बहोत लोग इस platform को छोड़ भी दिए। दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला instant messaging platform में से एक था।

Elon musk के twit के कारण Signal app भी काफी चर्चे में रहा और इसके user बहोत काम समय में बढ़ गए। इन् सबको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने भी एक Instant messaging app को हालही में launch किया है जिसका नाम है Sandes।

चलिए Sandes app क्या है, Sandes app को कैसे install करे, Sandes app को कैसे इस्तेमाल करें और इसके features के बारे मे जानते हैं।

Sandes App क्या है

Sandes App एक भारत सरकार के द्वारा बनाया गया एक Instant Messaging platform है। इसे बर्तमान situation को नजर में रख के भारत सरकार के सारे नियमो को ध्यान में रख के National Informatics Center (NIC) ने इसे develop किया।

इस app को Android, iOS, Web browser तीनो platform के लिए open कर दिया गया है, आप इन तीनो में से किसी भी माध्यम से इसे access कर पाएंगे।

2019 को ही Govt of India ने Make in india initiative के तहत यह announce कर दिया था की हम एक Government instant messaging system पर काम कर रहे हैं और बहोत जल्द ही इसे public केलिए उपलब्ध कर दिया जायेगा।

इसको बनाये जाने के पीछे का जो मूल कारण है वह है Government employees केलिए एक safe messaging platform बनाना जहाँ पर कोई security का risk ना हो और बिना किसी डर के information share किये जा सके।

Release से पहले करीब करीब 6600 govt employees को अलग अलग department से लेकर इसे test किया गया और फिर 2021 में इसे Sandes नाम से launch किया गया। सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही नहीं कुछ limitations के साथ इसे public केलिए भी इसे release कराया गया।

Sandes App के Features and Limitations क्या क्या हैं

किसी दूसरे messaging app की तरह इसमें भी आप को उन्ही features देखने को मिलेंगे। Govt of India के द्वारा developed किये जाने के वजह से यहाँ आपको थोड़ा tight security मिलेगा। चलिए इसके बाकि features के ऊपर भी थोड़ा नज़र फेर लेते हैं।

Features :

  • End-to-End-Encrypted सुबिधा के साथ इसमें Group messages और individual messages किये जा सकते हैं। और साथ ही Voice call और Video call का भी लाभ उठाया जा सकता है।
  • Message forwarding , Forwarding to email , broadcast , backup and tag जैसे features भी इसमें add किये गए हैं।
  • Message tag के मदद से किसी भी message को confidential यानिकि गोपनीय mark किया जा सकता है।
  • किसी भी message को auto delete mark भी किया जा सकता है , यह करते ही message read होने के तुरंत बाद ही यह automatic delete हो जायेगा।
  • Sandes app को NIC email , DigiLocker और eOffice के साथ integrate कर दिया गया है जिसके वजह से आप इन्हे platform को छोड़े बिना भी इस्तेमाल कर सकते हो।

Limitations : 

  • सिर्फ सरकारी कर्माचारियों को नज़र में रखके के बनाये जाने के कारण इसे public केलिए सिर्फ कुछ ही features के साथ रिलीज किया गया है।
    जैसे employees अपने group में 200 members add कर सकते हैं जहाँ public सिर्फ 50 कर पाएंगे।
  • इसमें files share करने का limit को upto 15 mb तक ही रखा गया है।

Sandes App कैसे download करें

Sandes app को Android, iOS और web browsers के लिए available कराया गया है। ज्यादातर लोग Android user हैं इसीलिए Android में Sandes App को कैसे Install करें और इस्तेमाल करें निचे बताया गया है।

1. सबसे पहले android play store पर जाईये और Sandes App search कीजिये सबसे पहला जो result मिलेगा वहां Install now पर click कीजिये।

Sandes App playstore

2. इसके बाद आप अपना valid mobile number दीजिये फिर आपको एक OTP मिलेगा उसे डालिये और registration का पहला step complete हो जायेगा।

Sandes App phone number registration

3. पहला step ख़तम होने के बाद अपना नाम, Profile Picture और Gender डालिये और दूसरा Step को Complete कीजिये।

Sandes App profile edit

4. अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तोह registration का basic part ख़तम होने के बाद profile के right top corner पर जो option हैं वहां पर अपना occupation का चयन कीजिये।

अगर आपका नाम पहले से आपके department के द्वारा registered है तोह वह automatic आपके profile पे दिखने लगेगा अगर नहीं है तोह अपने office में contact कीजिये हो जायेगा।

You might like : 

Sandes App भारत सरकार का एक बहुत बड़ा step है make in India initiative को आगे ले जाने केलिए। आज कल जिस तरह के Data leak हो रहे हैं हमे इन Messaging Apps का चयन भी Smart तरीके से करना होगा। हम सतर्क रहेंगे तोह हमरे साथ कुछ बुरा नहीं होगा।

अगर आपको Sandes App क्या है और Sandes App कैसे इस्तेमाल करें के ऊपर यह लेख अच्छा लगा हो तो नीचे comment करके ज़रूर बताएं और कुछ पूछना है तो भी बेझिझक नीचे पूछिए।

Leave a Comment