Sucuri Security क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें

जब भी कभी हम अपने Website पर किसी Attack होने के बारे मे जानते हैं तो हमारे मन में Firewall का ख्याल आता है। ऐसे में Sucuri Security की बात ना आए यह हो नहीं सकता। ऐसे मामले में Sucuri Security क्या है और यह इतना जरूरी क्यों हो जाता है।

अगर आप एक Blogger हैं तो आप को पता होगा की हर एक Blogger को ना जाने कितनी तरह के Attacks से गुजरना पड़ता है।

हर दिन कोई ना कोई Website पर अलग अलग तरह का Attack जैसे की DDos Attack, Feed Attack, Spam Comments करता रहता है।

ऐसे में अगर कुछ Steps ना उठाया जाये तो Website लम्बे समय तक Down हो सकता है और इतने समय में आपके Site की Value Internet पर गिरना तय है इसीलिए Website पर एक अच्छा Firewall का होना जरूरी होता है जो की ऐसे मामले में आपकी मदद कर सकें।

Sucuri Security क्या है

Sucuri एक Company है जो की Specially WordPress के Site के लिए Security प्रदान करती है यह Website को Attacks जैसे की Feed Attacks, Website Blacklisting, DDos Attacks से Protection देने में मददगार होती है।

हम अपने Website को Security Provide करने के लिए बहुत तरह के Plugins का इस्तेमाल करते हैं जो की कुछ हद तक मददगार होते हैं पर यह हमेशा Protect नहीं कर सकते क्योंकि इनका Level WordPress तक का ही होता है।

WordPress Level का अटैक तो इनसे Manage हो जाते हैं पर अगर अटैक आपके Server या फिर DNS Level पर हो जाये तो यह कुछ काम के नहीं होते। इसीलिए हमे चाहिए होता है एक ऐसा Firewall जो की DNS Level पर आपको Security Provide कर सके।

अब यह DNS Level अटैक क्या होता है, इसका मतलब होता है की जो Attack सीधे आपके Name Server पर होकर Site को Crash कर देते हैं। उदहारण के तौर पर Ddos Attack।

Sucuri एक DNS level firewall है जो की ऐसे attacks को बहोत अच्छे तरह से handle कर सकता है।

Sucuri कैसे काम करता है 

DNS Level Attack पर होता यह है की आपकी Site पर जितने भी Visitors पहले से आते थे उन्हें Block करके Fake Visitors जिन्हे की Bots कहते हैं उन्हें भेजा जाता है और Server को Overload कर दिया जाता है।

इससे Site के ऊपर तोह कुछ Effect नहीं पड़ता पर आपके Traffic पर सीधा असर पड़ता है। Site Down होने के वजह से एक बुरा Impact पड़ता है।

Sucuri यहाँ बहुत मददगार साबित होता है। यह आपके Server और Hackers के बीच Cloud Server Proxy बना देता है जो की एक Filter की तरह काम करता है। Bots इसे पार नहीं कर पाते और आपकी Website पर सिर्फ Real Visitors आते हैं।

दूसरा जो बड़ा Problem होता है वह Website Spamming है। यह आपके Site की Ranking को गिराने में सबसे पहले आता है। Sucuri यह Spamming को रोकने में भी मदद करता है।

इसके कुछ Features के बारे मे जानकारी

चलिए इसके कुछ Features के बारेमे बात करते हैं।

1. Website पर हमला होने से पहले यह उसे Identify करके रोकता है। यह DNS Attacks को आपके Website पर आने से पहले रोकता है और अगर कुछ नुकसान हुआ हो तो उसे Repair भी करता है।

2. Regular Website को Monitor करता है। आपके Site पर कितने Spam Comments आ रहे हैं, कितने मैलवेयर आ रहे हैं यह सबको Find करके उन्हें Remove करता है। ऐसे ही आपकी Website की Integrity Monitor होती रहती है।

3. Website Blacklist हुई है यह नहीं इसका भी ख्याल रखता है। कभी-कभी Website पर यह खतरा बना रहता है की कहीं किसी कारण से सर्च Engines इसे Blacklist ना कर दे। Sucuri इसके बारे में पता लगाकर आपको Inform करता है।

4. यह Proper Site Audit करने में भी मदद करता है।

5. Malware Remove करता है इसके Scanning Feature की मदद से। जिससे की आपका Site हमेशा Malware Free रहता है।

6. Sever Load Time को कमाता है यह आपकी Site को एक Fast Website बना देता है।

7. 24/7 Support Provide करता है। 

Sucuri Security से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर

1. Sucuri Security का Pricing कैसा है?


आप चाहे तो Sucuri को बिल्कुल Free में इस्तेमाल कर सकते हैं पर इसमें आप को उतना Feature नहीं मिलेगा जितना की एक Paid Plan में मिल सकता है। इसका Paid Plan $199 से शुरू होता है।

2. Wordfence क्या है?


Wordfence भी Sucuri की तरह एक Firewall है जो की Website को Security Provide करता है।

3. Sucuri Vs Wordfence कौनसा Best है?


यह तो नहीं कह सकता की यह दूसरे से Best है मगर हाँ इतना जरूर कह सकता हूँ की दोनों अपनी जगह Best Security Provide करते हैं।

4. क्या Sucuri Security Plugin जरूरी है?


अगर आप Free Version इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप Without Plugin इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका Paid Plan लेना होगा।

उम्मीद हैं आपको Sucuri Security की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment