हम आज के Digital दुनिया में Gadgets में ऐसे घिर चुके है की हर दिन एक नया Gadget निकालके आ जाता है, हम किसी एक को पसंद करके खरीद नहीं सकते बिना सबको देखे। तो में आपको आज मदद करने वाला हूँ एक Best Phone in India कैसे चुने।
Market में हर महीने एक नया Phone Launch हो रहा है सब एक से बढ़कर एक होते हैं Features में। तो ऐसे अगर किसी को नया Phone लेना है तो कोई कैसे ले।
Phone खरीदते समय हम सबसे पहले यह देखते हैं की इसमें RAM कितना है, Battery Performance कैसा है, Camera कैसा है वगेरा-वगेरा।
इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे Factors होते हैं जो की एक Phone की खासियत को दर्शाता है। जैसे की Built Quality, Battery Capacity, Display, Protection, Sensors, etc यह सब वो भी हमे चाहिए होता है एक Reasonable Price में।
तो चलिए में आपको इसका एक सरल समाधान बताने की कोशिश करूँगा ताकि आपको एक Basic Knowledge मिल जाये की एक Phone खरीद ने पहले कौन से Factors पर ध्यान रखना पड़ता है।
एक Best Phone in India कैसे चुने
अब जिसे देखो हर कोई Xiaomi Radmi की बात करता है क्यूंकि यह बहुत काम price में अच्छा features देता है पर अब time ऐसा आ गया है की कभी भी chinese gadgets के ऊपर भी ban लगाया जा सकता है।
तो हम दूसरे brand को इतनी जल्दी तोह भरोसा नहीं कर सकते न क्यों की हमे उनके बारेमे ज्यादा idea नहीं होता की कौनसा feature अच्छा है कौनसा बुरा।
हमे क्या चाहिए होता है की हम हम जो phone खरीदे वह एक अच्छा phone होने के साथ साथ pocket friendly भी होनी चाहिए।
अब हमे चाहिए best phone under 15000, तो हम तोह budget phones ही देखेंगे न थोड़ी ही One Plus / Apple पर जायेंगे।
एक अच्छा Phone खरीद ने से पहले हमे जो कुछ factors पर ध्यान रखना पड़ता है, वह है।
- Budget
- Specifications
- Popularity
- Reviews
- Support
चलिए इन सब के बारेमे अच्छे से जानते हैं की यह सब कैसे मायने रखते हैं एक Best phone in India चुनने में।
1. Budget
India एक ऐसा देश है जहाँ सबको कम दाम में अच्छी चीज़ चाहिए होती है। और हर कोई expensive phones खरीद नहीं सकता।
अगर एक survey किया जाये तोह हमे पता चलेगा की लगभग 80% से ऊपर लोग specifications से पहले Price को देखते हैं।
आपको बहुत Phones मिल जायेंगे Internet पर search करने पर जो की Best Phone Under 10000, Best phone under 15000 ऐसे categories के अंदर रखे गए होते हैं।
देखिये यह तोह सच है की अगर आपको एक कम price में अच्छा Phone चाहिए तोह कुछ न कुछ तोह उसमे कमी होगी ही। या तो उसमे battery capacity कम होगी या तोह processor slow होगा। फिर भी यह एक important factor होता है Phone खरीद ने से पहले।
तो जब भी आप कभी phone खरीदें तोह सबसे पहले अपना Budget fix करले ,उसके बाद आप बाकि factors के ऊपर ध्यान दें।
नीचे कुछ Mobile के बारे मे जिक्र किया गया है जो की Best Phone under 15000 category में आते हैं।
2. Specifications
एक budget decide करने के बाद अब बात आती है की हमने जिस Phone को पसंद किये हैं उसका specifications कैसा होना चाहिए।
किसी को camera Phones चाहिए तोह किसीको Gaming phones चाहिए, किसीको ज्यादा processor चाहिए तोह किसीको अच्छा sound quality।
पर क्या आप हर बार सिर्फ ऊपरी featured specification को देख के फ़ोन खरीद लेंगे की और भी गहरी research करेंगे।
चलिए जानते हैं की कौनसे category के phone क्या features होना सही होता है
Before Buying a Camera Phone
- ज्यादा Megapixel होने से कोई camera अच्छा नहीं हो जाता। हमेशा camera phone लेने से पहले Camera की quality ज़रूर चेक करें सिर्फ Pixels पर ना जाएं।
- Mega pixel और quality check करने के बाद आप चेक कीजिये की उसमे अच्छा auto-focus और Better Stabilization है के नहीं। इसके वगैर एक अच्छा camera कोई काम का नहीं।
- Flash एक बहुत जरूरी चीज होता है एक camera के लिए। Flash ना हो तो हम night photography नहीं कर सकते तो यह भी जरूर चेक करिये की flash कैसा है phone में।
Before Buying a Gaming Phone
एक Gaming phone में सबसे ज़रूरी होता है एक अच्छा processor। क्यूंकि इसके बिना चाहे आपके mobile जितना अच्छा क्यों ना हो वह lag करेगा ही। आपको इसके लिए देखना पड़ता है Graphical Processing unit यानिकि GPU।
बहुत सारे ऐसे GPU हैं जो की better performance तोह देते हैं पर हमेशा यह phone केलिए अच्छा नहीं होता। मैं सुझाब दूंगा की आप जिस phone में Adreno unit हैं उसीको choose करें ,यह gaming केलिए अच्छा होता है।
Before Buying a Performance Phone
Performance phone क्या होता है ? इसका मतलब होता है की जो phone overall सारे काम में इस्तेमाल किये जा सकते हैं।
जैसे :- Calling, Entertainment, Gaming, Photography यह सब।
- RAM एक Major Role Play करता है इस category के phone में। फ़ोन में जितना ज्यादा RAM होता है वह user को अच्छा experience देने में माहिर होता है। अच्छा RAM वाला phone आपको एक user friendly होने के साथ-साथ आपको lag-free performance भी मिलेगा।
- Screen size भी कुछ हद्द तक मायने रखता है ,क्यों की आपके phone का screen size जितना अच्छा होगा उतना ही ज्यादा navigation करने में मदद मिलता है। एक अच्छा user friendly screen size क्या होनी चाहिए मेरे हिसाब से 5.5 से लेकर 6.5 तक अच्छा होता है।
- क्यूंकि आपको एक performance phone चाहिए ताकि आप इसे ज्यादा समय तक इस्तेमाल कर सके ,तोह इसके लिए चाहिए होता है long lasting battery life। खरीद ने के समय battery capacity को देखना भी ज़रूरी होता है और इसमें अगर Fast charging हो तोह और भी बढ़िया है।
- एक अच्छा Display हर किसीको लुभाता है एक phone में। क्यूंकि इससे आप एक better quality visuals का लाभ उठा सकते हैं। Mobile phones में ज्यादा तर IPS LCD और AMOLED screen का प्रयोग किया जाता है। आपको screen type के साथ यह भी देखना ज़रूरी है की उसमे resolution कैसा है ,PPI density कैसा है और साथ ही refresh rate कैसा है।
- आप इसे heavy use करने वाले हैं तोह protection भी तोह देखना पड़ेगा। उसका built quality कैसा है कौनसा Protection लगा हुआ है (ex-Gorilla glass) water repellent है के नहीं यह सब देख कर ही आप एक Phone खरीदे।
3. Popularity
एक अच्छा Brand का phone इस्तेमाल करना कौन नहीं चाहता ,इससे आपका दुसरो के सामने अच्छा impression बनता है। market मैं बहुत brands महजूद हौं जो की budget phone manufacture करते हैं। पर इनमे से अच्छा कौन सा है कैसे जान सकते हैं ?
मैं honestly बताऊँ तो brand matter नहीं करता ,मैं खुद २ साल तक एक Micromax का phone इस्तेमाल करता था और यकीन मानिये यह उस range के price में मिलने वाली अलग phones से बहुत अच्छा था। तोह आप यह जान लीजिये की अच्छा brand मतलब अच्छा phone एक myth है इस्पे यकीन मत कीजिये।
हाँ आपको एक अच्छे brand का phone लेनेका एक फयदा होता है की आपको इसके service में ज्यादा दिक्कत नहीं आता। आसानी से customer support मिल जाता है जो की lower brands में नहीं मिलता।
4. Reviews
आपने एक phone तोह चुन लिया अब मन में यह सवाल आता है की मैंने तोह सिर्फ पढ़कर यह सब जाना है ,चलाने के बाद कैसा होगा। क्या है खराब हो जायेगा की पूरा expectations पर खरा उतर पायेगा, यह सब सवाल आना तय है।
आपको इसका समाधान खोजना उतना भी मुश्किल नहीं है आप को यह पता करने लिए product का reviews online e-commerce platforms पढ़ना होता है क्योंकि यह reviews paid नहीं होते। सीधे user से आता है तो हम उस पर भरोसा कर सकते हैं।
आपको अगर और भी अच्छे से जानना हो तो आप YouTube का सहारा ले सकते हैं। बहुत सारे YouTube channels हैं जो की phone के अच्छे reviews देते हैं, इससे आपको सब कुछ सीखने को भी मिल जायेगा और अच्छा है की बुरा हैं ये भी पता चल जायेगा।
5. Support
हम इंसान का तबियत खराब होता है ,यह तोह फिर भी gadgets हैं इनका भी ख़राब होना तय है। तोह इससे में अगर आपको technical support ना मिले तोह Phone का permanently ख़राब होने का chances रहता है।
जब भी आप Phone ले आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए की आप के नज़दीकी में उस Brand का service center महजूद हो। इससे आपको technical support मिल जायेगा।
Online customer support भी ज़रूरी होता है ,अगर आप काईन ऐसे सेहर या गाओं पर रहते हो जहाँ दूर दूर तक service center ना हो। बहुत सारे company ऐसे हैं जो की 24/7 online support प्रदान करते हैं।
जरूर पढ़िए :
आशा करता हूँ की आपको यह लेख एक Best Phone in India पसंद आया होगा। आप अगर एक नया Phone under 15000 या फिर phone under 10000 लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है। अगर आपको इसके अलावा भी कुछ जानना है तो आप निचे comment करके पूछ सकते हैं।
एक और आखरी गुज़ारिश यह है की अगर मैं आपको उचित जानकारी देने में काबिल हुआ हूँ तो इस लेख Best Phone in India को दुसरो तक भी पहंचा दीजिये निचे दिए share button से social media में share करके, ताकि दूसरे भी इसे पढ़ें और उन्हें भी कुछ मदद मिले phone खरीदते समय।