CPU क्या है यह कैसे काम करता हैं इसके कार्य, प्रकार और विशेषताएँ

CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहाँ जाता हैं। ऐसा क्यो? क्योंकि यह कंप्यूटर के अंदर होने वाले सारी Process को खुद से कण्ट्रोल करता है और दूसरों को ऑपरेट करके उनसे सही ढंग से जल्दी कार्य को संपन्न करवाता है।

CPU क्या है यह ऐसा क्या काम करता है जो लोग इसे इसका दिमाग कहते हैं। चलिए इस विषय में आज कुछ चर्चा करते हैं।

आप जब भी कोई Computer या फिर Smart Phone लेने जाते हो तो सबसे पहले क्या Check करते हो? फोने खरीदने के सबसे पहले हम एक सवाल पूछते हैं की इसका RAM कितना है और इसका Processor कितने का है। क्या इसका speed अच्छा है। इन्हीं सब चीजों को हम CPU के नाम से जानते हैं।

CPU अकेले Computer का सारा भार उठाने कि काबिलियत रखता है। इसी वजह से इसको कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है। तो यह काम कैसे करता है इसमें क्या क्या Parts होते हैं चलिए इन सब बातों के ऊपर रौशनी डाली जाए।

CPU क्या है

CPU कंप्यूटर का दिमाग होता है। यह कंप्यूटर के Motherboard के अंदर स्थित छोटा सा Chip होता है जो की बहुत सारे Micro Processor से बना होता है।

यह कंप्यूटर को दिए जाने वाला हर Command को Accept करके इसको Decode करता है उसको Memory में Store करता है फिर Output देता है।

ज्यादातर लोग इसे सिर्फ Processor कहते हैं जो की गलत नहीं है हम सिर्फ इसे एक Chip भी कहें तो चलेगा। पर यह छोटा सा चिप पूरे कंप्यूटर का दिमाग है।

ऐसा कहने का तात्पर्य यह है की चाहे हम जितनी भी बड़ी Program इसे देते हैं वह तुरंत Fetch कर लेता है और Execute करके हमें इसका Output देता है।

CPU का Full Form क्या हैं

CPU का Full Form – Central Processing Unit होता हैं।

C – Central

P – Processing

U – Unit

CPU का कार्य क्या है

CPU का मुख्य कार्य Data को Fetch करके उसे Decode करना और Execute करके Output देना होता है।

  1. सबसे पहले यह काम को बहुत जल्दी करने के लिए मशहूर है।
  2. बड़े बड़े Program को चुटकी में सही ढंग से कर देता हैं।
  3. Data को Encapsulated करके Memory Unit में Store करके रखना।
  4. कंप्यूटर के सारी Units को Control करना।

CPU काम कैसे करता है

CPU  हमेशा से ही 3 Principles पर काम करता आ रहा है।

  • Fetch
  • Decode
  • Execute

1. Fetch

Fetch का मतलब प्राप्त करना होता है। मतलब जितने भी Data कंप्यूटर को Binary (Numerical Sequence of Numbers Containing Only 1 and 0) में दिए जाते हैं उसको प्राप्त करना।

जो भी Instruction यह Fetch करता है सबका Address जो की RAM में होता है वह सब एक Program के द्वारा पहचाना जाता है जिसे हम Program Counter (PC) कहते हैं। यह अगला Information क्या Fetch किया जाने वाला है इसकी सूचना देता है।

यह इनफार्मेशन जब भी Fetch किया जाता है यह सब एक Slow Memory के माध्यम से किया जाता है इसे हम Cache Data कहते हैं।

2. Decode

CPU के द्वारा जो भी Information Fetch किया जाता है उससे यह पता चलता है की CPU को आगे क्या करना है।

फिर सब डाटा को Information Decoder की मदद से Signals में बदलकर सारी अलग-अलग Units में भेजा जाता है। जिस तरह से Information की व्यख्या की जाती है इसे हम CPU का Architecture कहते हैं। इसका टेक्निकल टर्म ISA (Instruction set architecture) हैं।

3. Execute

Data को Decode करने के बाद इसको निष्पादित किया जाता है। ISA के अनुसार यह Decide होता है की इसे सिर्फ एक ही बार में Execute किया जाये या अलग अलग हिस्से में Execute किया जाये।

सारे काम को Execute करने के लिए इसके कई Units Electrically इसके साथ Connected रहते हैं ताकि सब मिल कर जल्दी से इसको खत्म कर सके।

CPU के मूल Units क्या है

CPU के सिर्फ 3 मूल Units होते हैं जो की पूरी प्रक्रिया में शामिल होते हैं।

  • Control Unit
  • ALU (Arithmetic logical unit)
  • Memory

1. Control Unit

यह CPU का वह हिस्सा होता है जो की बाकी Units को यह सूचित करता है की कौन से Instruction को किस तरह से किया जाये।

आप सीपीयू को सारी Units का मास्टर भी कह सकते हैं क्यूंकि यह खुद कुछ नहीं करता सिर्फ Instruction को Follow करने का आदेश देता है।

यह इतना जरूरी इसलिए होता है क्योंकि इसके वजह से ही Data अच्छे से Flow हो पाता है और किसी Operator की जरूरत भी नहीं पड़ती।

2. ALU (Arithmetic logic unit)

यह एक डिजिटल Circuit होता है जो की सिर्फ गणतीय अंक को सुलझाने के काम आता है। इसका Arithmetic Section सिर्फ गणित सुलझाता है जैसे की Addition, Subtraction, Multiplication और Division.

और इसका Logic Section जो की Bitwise Logic Section के नाम से भी जाना जाता है इसका मूल कार्य Compare करना, Matching करना और Select करना होता है।

3. Memory Unit

इसका मूल कार्य Data को सुरक्षित Store करके रखना। यह सारी डाटा को RAM के माध्यम से दूसरे Units को भी प्रदान करता है।

यह Cache Data के माध्यम से Loading Speed को Speed-up करता है और कंप्यूटर के Executing के टाइम को कम कर देता है।

CPU के प्रकार

CPU को कंप्यूटर का दिमाग माना जाता है क्योंकि यह अकेले ही सारे काम को Handle करने के लिए जिम्मेदार होता है।

CPU का तेज होना और Secure होना बहत जरूरी हो जाता है, क्योंकि इसको जो भी डाटा दिया जाता है वह किसी दूसरे Computer’s Component से आते है।

दुनिया की सबसे बड़ी-बड़ी Intel और AMD, Company जो CPU’s Manufacture करते हैं उनके पास खुद के अलग अलग CPU मौजूद हैं।

1. Single Core CPU

Single Core CPU सबसे पुराना CPU है जो की अभी भी इस्तेमाल होते हैं। यह उस टाइम का इकलौता CPU था जो की हर एक कंप्यूटर के अंदर लगता था। इसमें एक बार में सिर्फ ही काम किया जा सकता है जो की इसका सबसे बड़ा Drawback है।

यह बिल्कुल भी Multi-tasking के लिए सही नहीं होता क्योंकि अगर आप एक काम कर रहे हो तो दूसरा नहीं कर सकते अगर दूसरा काम कर रहे हो तो पहला वाला Data Erase होने का भी Chances रहता है।

2. Dual Core CPU

यह दूसरे Type का CPU है जो की 2 core से काम करता है इसका मतलब यह नहीं की दो अलग-अलग CPU इसमें Involved होते हैं।

सिर्फ एक ही CPU दो के बराबर काम अकेले कर पाता है। दो अलग Data Stream के बीच यह Single Core CPU की तरह Processor को Switch Back Forth करना नहीं पढ़ता।

यह Multi-tasking में माहिर है। इसको अच्छे से चलने के लिए दोनों Operating System और Program code में एक Special code  SMT (Simultaneous Multi-threading Technology) का होना जरूरी होता है।

3. Quad Core CPU

Quad Core CPU अब तक का सबसे Advanced Multi-Core CPU है जो की 4 Cores से बना हुआ है। यह अपने Workload को 4 section में Distribute करके काम को तेजी से करता है।

4 core होने से यह Single core के मुकाबले 4 गुना तेज होगा ऐसा नहीं है यह तेज है पर इसको तेज बनाने के लिए इसमें SMT का ओना बहुत जरुरी है। इसमें speed बढ़ता है पर Noticeable नहीं।

जो लोग ज्यादा Heavy work करते हैं जैसे की Gaming, Video Editing उनके लिए Quad Core CPU बेस्ट Option है।

CPU की विशेषताएँ क्या है

Computer को जो Solely Handled करता है वह सीपीयू हैं। सीपीयू को ऐसे ही कंप्यूटर का दिमाग नहीं कहा जाता। सीपीयू के बिना Computer के Function ना के बराबर हो जाते हैं। इसके बिना शायद ही कंप्यूटर कोई Output दे पायेगा।

कंप्यूटर का सारा Performance सीपीयू के ऊपर निर्भर करता है यह जितना तेज होगा कंप्यूटर उतना ही तेज चलेगा और यह सीपीयू जितना धीमी होगा उतने ही धीमे Data Processing होगा।

कुछ Best CPU के नाम

वैसे तो हर 6-7 महीने में कई सारे सीपीयू मार्केट में आते रहते हैं। पर मैंने इनमें से कुछ best CPU के नाम चुने हैं जो की नीचे दिए गए हैं।

  • Intel Core i5-10600k
  • AMD Ryzen 9 3950X
  • AMD Ryzen 7 3700X
  • AMD Ryzen 5 3600X
  • AMD Ryzen 5 2400G
  • AMD Ryzen 3 2200G

FAQ

Q.1 सीपीयू क्या है?


Ans. ये Computer का एक प्राथमिक घटक (Primary Component) है और इसे अक्सर कंप्यूटर का दिमाग “Brain of The Computer” भी कहते है।

Q.2 सीपीयू के संस्थापक कौन है?

Ans. इतालवी भौतिक विज्ञानी फेडेरिको फागिन

Q.3 सीपीयू का कार्य लिखिए?


Ans. इसका मुख्य कार्य Computer को दिए गए Instructions को Process करना है।

Q.4 सीपीयू की खोज कब हुई थी?


Ans. 1970

Q.5 सीपीयू कौन सा डिवाइस होता है?

Ans. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), किसी भी डिजिटल कंप्यूटर प्रणाली का प्रमुख हिस्सा, आम तौर पर मेन मेमोरी, कंट्रोल यूनिट और अरिथमेटिक-लॉजिक यूनिट से बना होता है।

Q.6 सीपीयू के 4 कार्य क्या हैं?


Ans. प्रोसेसर के चार प्राथमिक कार्य हैं। लाना, डीकोड करना, निष्पादित करना और वापस लिखना।

Q.7 सीपीयू कितने प्रकार के होते हैं?


Ans. सिंगल कोर/Single Core CPU.
डुएल कोर/Dual Core CPU.
क्वॉड कोर/Quad Core CPU.
हैक्सा कोर/ Hexa Core CPU.
ओक्टा कोर/Octa Core CPU.
डेका कोर/Deca Core CPU.

Q.8 सीपीयू में कितने बटन होते हैं?

Ans. 6 या 7 बटन

Q.9 सी पी यू का पूरा नाम क्या है?


Ans. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

Q.10 कंप्यूटर में सीपीयू कहां स्थित होता है?


Ans. मदरबोर्ड के शीर्ष पर

Q.11 सीपीयू के पांच कार्य क्या हैं?


Ans. तर्क, नियंत्रण, अंकगणित, इनपुट और आउटपुट संचालन

Q.12 सीपीयू के 3 घटक क्या हैं?


Ans. नियंत्रण इकाई, रजिस्टर सेट, अंकगणित तर्क इकाई एक CPU के प्रमुख घटक हैं।

जरूर पढ़िए :

आशा हैं आपको CPU की जानकारी पसंद आयी होगी। मेरी कोशिश हमेशा यही रहेगी की आपको अच्छे-अच्छे Content दे सकूँ जो की सबको आसानी से समझ आ जाया।

अगर आपको सीपीयू की जानकारी पसंद आयी हो और आप चाहते हैं की किसी ओर तक यह जाना चाहिए तो आप उनके साथ Social Media पर इस आर्टिकल को शेयर कर दीजिये।

Leave a Comment