कंप्यूटर की बात जब भी आती है सबसे पहले दो बातें हमारे सामने आती है एक तो Software और दूसरा Hardware इन्हीं दोनो चीजों से ही Computer बनता है।
आज आपको इस लेख पर Hardware के बारे में कुछ बताने जा रहा हूँ। क्या आपको पता है की एक Hardware क्या है? कुछ Basic जानकारी तो सबके पास होती ही है जैसे Computer के बाहरी हिस्से को Hardware कहा जाता है।
हमें इस जमाने में Computer से जुड़ी हर बात को पूरी तरह जानना चाहिए क्यूंकि ऐसी चीजों से हम हमेशा घिरे हुए रहते हैं।
आप यह भी सोच सकते हैं की कंप्यूटर के बाहरी हिस्से को हम Hardware कहते हैं और अंदर जो होता है उसे Software। दोनों ही एक दूसरे के बिना अधूरे हैं, दोनों को Operate होने के लिए दोनों का होना जरूरी होता है।
चलिए आज के इस लेख में आपको Hardware के बारे मे सब कुछ बताऊंगा और यह Software से पूरी तरह कैसे Linked है इसका भी जबाब देने की कोशिश करूँगा।
Hardware क्या है
Computer Hardware, अगर नाम से इसका परिभाषा निकालने की कोशिश की जाए तो पता चलता है की यह कंप्यूटर का कोई Part जो की Hard है उसे हम Hardware कहेंगे।
जी हाँ, हर वह Part जो Computer से जुड़ा हुआ होता है और हम उसे Physically देख और छू सकते हैं उसे हम Hardware कहते हैं।
उदहारण के तौर पर मान लीजिये एक keyboard जिसके बिना की हम computer से कुछ करा नहीं सकते, उसे हम छू भी सकते हैं और देख भी तो यह एक हार्डवेयर हो गया।
ठीक वैसे ही Mouse, Monitor, Motherboard, Speakers etc भी एक एक Hardware है जिनके बारे मैं हम नीचे पढ़ने वाले हैं।
अब बात करते हैं की एक Hardware क्यों अधूरा होता है एक software के बिना और vice-versa। चलिए इसे समझते हैं एक example से Computer monitor को ही ले लीजिये।
हम जब भी कुछ Command देते हैं उसका जवाब Screen पर कैसे Display होता है ? यह सब मुमकिन हो पाता इसके अंदर पहले से ही Encrypt किया हुआ software के वजह से।
ठीक उसी तरह एक Hardware के बिना भी Software कुछ काम का नहीं है, गड़ी मैं पहिया ही नहीं तो गाड़ी किस काम का।
Hardware के प्रकार क्या है
अब टेक्नोलॉजी बहुत ही advanced ही चूका है इसीलिए हम hardwares को इस्तेमाल करने के बाद भी सबको देख नहीं पाते क्यों की सब काम अब Desktop से ज्यादा Laptop में हो रहे हैं। पर laptop के अंदर भी वही same hardwares होते हैं but वह compact form में होते हैं।
Basic हार्डवेयर की बात करें तो इनको हम 3 भागों में बाँट सकते है।
- System Hardware
- Input Hardware
- Output Hardware
1. System Hardware
कुछ इसतरह के भी Hardwares होते हैं जो की कंप्यूटर के अंदर fit होते हैं उसे हमे देखने केलिए कंप्यूटर को खोलना पड़ता है। यह कंप्यूटर के main hardwares होते है जो की responsible होते है सारे processing and performance के काम मैं।
Motherboard सबसे पहला नाम आता है।
1. Motherboard
Motherboard कंप्यूटर का वह हिस्सा होता है जो की कंप्यूटर को उसके hardwares से और power-supply units से एक एक Dedicated Slot के साथ जोड़ता है।
इसके मदद से ही हम एक Computer को on-off कर सकते हैं। Motherboard कोई Specific Electronics पार्ट नहीं बल्कि बहुत सारे units से बना एक ढांचा है जो की एक aluminium के case के अंदर होता है।
चलिए इसके कुछ और Hardware के बारे में Discuss करते हैं।
(i). CPU
CPU जिसे हम कंप्यूटर का दिमाग कहते हैं। यह भी एक hardware है इसे हम physically touch कर सकते है। CPU एक micro-processor है जो की बाना हुआ है एक metal-oxide semiconductor chip से।
यह अकेले ही सारा processing process को handle कर्तन जिसके वजह से heat generate भी होता है और इसके लिए इसके अंदर cooling-units भी embed किये हुए होता हैं।
(ii). RAM
RAM कंप्यूटर का सारा data को temporarily store करके रखने में मदद करता है ताकि जब कोई user इसे access करना चाहे तोह within no time उसे वह मिल जाये। इसके काईन तरह के varieties of sizes मैं मिलते हैं।
(iii). ROM
ROM मदद करता है BIOS को स्टोर करने मैं ताकि जब Computer को power source मिल यह boot process मैं काम आ सके।
(iv). SMPs
SMPS (Switch-mode Power supply) यह एक case होता है जिसमे की बहुत सारे slots होते हैं। इसका main function है computer के है parts को अच्छे से power supply करना dedicated slots के मदद से।
2. Input Hardware
Computer को command देने मैं जी जिन Hardware का ज़रूरत पड़ता है उन्हें हम Input unit कहते हैं। इनका काम होता है अलग अलग ways में computer के अंदर data input करना। इस तरह के hardwares mainly कंप्यूटर के external hardwares होते हैं जिन्हे हम देख भी सकते हैं।
(i). Keyboard
Keyboard को हम कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण input device मानते हैं क्यों की इसके सहारे हम binary language में computer मं command input करते हैं। जितने भी लिखने वाले काम होते हैं वह सब हम keyboard मैं ही कास सकते हैं।
यह सबसे ज्यादा use होने वाला hardware मैं से एक है।
(ii). Mouse
Mouse एक pointing device है। हमे जब computer के किसी dedicated file को चुनना होता है तब mouse cursor के मदद से उसे select करते हैं। माउस मैं बहुत सारे movements जैसे की Up-Down, Left-Right होते हैं।
यह CMOS sensor के मदद से movement को capture करता है और इसे electric signal में convert कर कंप्यूटर तक पहँचाता है।
(iii). Scanner
Scanner एक input device है जो की एक USB के through कंप्यूटर से जुड़ा हुआ होता है। किसी भी picture या फिर code को scan कर इसका एक imitation बनाकर कंप्यूटर पर input करता है।
यह ज्यादा तर दुकानों मैं,security purpose मैं और Offices माँ इस्तेमाल होते हैं।
3. Output Hardware
कंप्यूटर मैं इनपुट किये हुए Data का result को निकलने का प्रक्रिया को Output कहते हैं। और यह जिनके सहारे होता है हम उसे output units Hardware कहते हैं।
(i). Monitor
मॉनिटर एक डिस्प्ले hardware है जो की output को एक picture-video format मैं visually represent करता है user के सामने।
Monitor के बिना computer को इस्तेमाल करना ना के बराबर होता है। यह काईन तरह के होते हैं जैसे की LCD, LED, OLED etc।
(ii). Printer
Printer हर तरह के written output और image output को एक कागज़ के सहरे user को provide करता है। और यह ही only तरीका होता है किसी भी computer output को physically touch करने का।
(iii). Speaker
Speaker एक multimedia device है जो की USB के मदद से connected होता है main device के साथ। इसे सिर्फ multimedia purpose केलिए इस्तेमाल किया जाता है।
Hardware का Future क्या है
चलती trend के साथ technology भी बढ़ती जा रही है। Hardware में भी इसके चलते बहुत सारे Developments हो रहे हैं।
पहले जितने भी Memory Units थे सब को बदल कर Flash memory cards का इस्तेमाल किया जा रहा है, यह पहले के मुकाबले बहुत fast होता है। Virus से बचने के लिए भी new firewall technology से बने Hard-Disks develop किये गए हैं।
FAQ
Ans. कम्प्यूटर हार्डवेयर कम्प्यूटर का भौतिक भाग होता है जिसमें उसके डिजीटल सर्किट (Digital Circuit) लगे होते हैं जैसा कि कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर से प्रदर्शित होता है और यह हार्डवेयर के अंदर ही रहता है।
Ans. बाहरी और आंतरिक
Ans. हार्डवेयर को मनुष्य का शरीर और सॉफ़्टवेयर को उसकी आत्मा कह सकते हैं।
Ans. माउस, कीबोर्ड, माइक्रोफोन, कैमरा, टचपैड , स्टाइलस, जॉयस्टिक, स्कैनर, USB फ्लैश ड्राइव, या मेमोरी कार्ड, मॉनिटर्स, प्रिंटर, स्पीकर, हेडफ़ोन और इयरफ़ोन / इयरबड्स शामिल हैं।
Ans. सॉफ़्टवेयर द्वारा प्रदान किए गए लिखित निर्देशों को संग्रहीत और चलाता है।
उम्मीद हैं आपको Hardware की समस्त जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।