Google Adsense Low Value Content Problem Fix कैसे करें

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पेज पर हम Adsense Low Value Content की जानकारी पढ़ने वाले हैं। हर एक ब्लॉगर का एक सपना होता है की वह अपने Blog में अच्छे से अच्छे Content लिखकर उस पर Ads लगाकर कुछ पैसे कमाए। Google Adsense इस काम को पूरा करता है।

Adsense का Approval पाना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना की लगता है। लोग इसे कुछ ज्यादा ही Complicated समझते हैं और Site को Better बनाने के चक्कर में सब कुछ ख़राब कर देते हैं। और ऐसे में उनको Adsense Approval नहीं मिल पाता।

Adsense के वजह से Bloggers एक अच्छा खासा Income कर सकते हैं। Techshole एक website है जिसमे की हमारे ब्लॉग के जैसे ही Contents हैं।

जिसके Founder Adsense से ही अपना ज्यादा तर Earning करते हैं। अगर आपको भी Adsense को ही अपना Earning का एक मुक्ष्य माध्यम बनाना चाहते हैं तो यह Article जरूर पढ़ें।

Application Submit करने के बाद जब जवाब आता है तोह कुछ न कुछ Errors आता है। अब Google के Algorithm सिर्फ Outlook को न देखकर Content को भी देखता है की क्या यह Article सच में लोगों के काम आ रहा है या नहीं।

Low value content ऐसा ही एक error है। पर हमे नहीं पता की इस Adsense low value content problem fix कैसे करें ?

आज हम इस लेख के माध्यम से समझेंगे की आखिर यह Adsense का low value content या फिर Thin content का मतलब क्या है और Error आनेके पीछे क्या कारण है।

मैं इस में इससे सम्बंधित सब बातें बताने जा रहा हूँ और कोशिश करूँगा की आपको सरल भाषा में समझा सकूँ ताकि अगर आपको को यह error कभी आये तोह आप इसे Solve कर सकें।

Adsense Low Value Content Problem क्या है 

क्या आप के पास भी ऐसा ही Mail आया है जिसपर लिखा होता है की

” Low value content – Your site does not yet meet the criteria of use in the Google publisher network ” For more information, review the following resources :

  • Minimum content requirements
  • Make sure your site has unique high quality content and a good user experience
  • Webmaster quality guidelines for thin content
  • Webmaster quality guidelines

यह देखने के बाद अक्सर लोग सोचेंगे की मैंने तोह बहोत बढ़िया Quality content लिखे हैं, word count भी ठीक है फिर भी यह Error क्यों आरहा है।

दरहसल Quality content और Content word count का ठीक ना होने से यह Adsense error नहीं आता। इसका कुछ और ही reason हैं जिसके बारेमे हम निचे जानेंगे।

2011 में Google ने एक algorithm update किया था जिसका नाम है Panda। इसका एक ही उद्देस्य है की Webmaster अपने site पर जो content लिख रहा है क्या यह सच में लोगों के काम आ रहा है की नहीं। और जो यह criteria को पूरा नहीं कर रहा उसे SERP ranking से हटाना।

2021 से पहले Low value content का problem उतना नहीं आता था पर अब यह सबसे बड़ा बाधा बन चूका है।

Thin Content का क्या मतलब होता है

जैसे की मैंने ऊपर बताया की quality content और word count का इससे कुछ नाता नहीं है।

इसका सीधा मतलब होता है की आपके website पर कुछ ऐसे pages या फिर articles हैं जो की कुछ value provide नहीं कर रहें।

इसके कुछ इस तरह के कारण हो सकते हैं।

  • Unwanted pages
  • Outdated articles
  • Broken links
  • Doorway pages

Unwanted Pages :

आपके ब्लॉग में ऐसे भी कुछ pages होते हैं जिन्हे की Noindex के अंदर होने चाहिए पर वह improper settings के वजह से अब्ब indexed हैं और audience को कुछ value provide नहीं कर रहे।

आपके वेबसाइट/ब्लॉग में ऐसे ही pages को find करने केलिए आप सीधा google पर जाईये और search कीजिये “site : yoursite.TLD

उसके बाद आपको सरे indexed pages दिखाई देंगे। फिर उसमे से आपको पता चल जायेगा की कौन कौन से pages को noindexed के अंदर होने चाहिए थे।

Tags, page numbers, categories pages यह सब को google के नज़र में Thin pages या फिर thin content माना जाता है।

Outdated Contents :

ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने का एक मूल मंत्र है हमेशा fresh रहें। मतलब trend के साथ हमेशा अपने पुराने articles को update करना और नया नया article लिखना।

Outdated contents से लोगों को benefits नहीं मिलता और google को यह आसानी से पता चल जाता है की यह content पुराना हो गया है और अब कुछ value provide नहीं कर रहा। फिर आपकी ranking भी घाट जाती है और authority भी।

Broken Links :

अगर आपके page में किसी और Site को एक link redirect कर रहा है या किसी और की page से आपके site पर link redirect हो रहा है , मेरा मतलब जिसे हम Backlink कहते हैं उसको को भी audit करना ज़रूरी होता है।

Broken link का मतलब होता है की आपने जो link बनाया था वह अभी काम नहीं कर रहा है। इसके काईन तरह के कारण हो सकता है जैसे की अगर link provider ने उस जगह किसी और link को add किया हो , या फिर जिस पेज में आपका link था वह अब Noindex हो चूका है।

एक proper site audit करके आप यह सब को ढूंढ सकते हैं और fix कर सकते हैं।

Ahrefs इसके लिए एक best tool है।

Doorway pages :

आप अगर Google में site:yoursite.TLD search करेंगे तोह आपको कुछ ऐसे pages भी दिखाई देते हैं जिनका रहना या ना रहना कुछ मायने नहीं रखता। जैसे की मैंने ऊपर बताया है tags , categories () ,page numbers , Blank pages etc

इन सब को आप जितना जल्दी google से हटा सकते हैं उतना ही अच्छा है। इसको करने का 2 रस्ते हैं Yoast SEO plugin के मदद से और manually करना चाहे तो Google search console के url removal के मदद से।

अगर आप इन् pages के होते हुए Adsense केलिए apply करते है जो Adsense approved होनेका chances बहोत काम होता है।

Low Value Content Problem Fix कैसे करे

एक Blogger के लिए Adsense क्या मायने रखता है यह सब को पता है क्यों की इसको सबसे best Ad network माना जाता है। और वह सब google मैं Adsense approval trick क्या क्या है ढूंढ़ते रहते हैं , पर ऐसा trick वगेरा कुछ नहीं होता।

Low value content problem एक common issue हो गया है जो की अब bloggers को आरहा हैं।

मैं निचे इसको कैसे Solve कर सकते हैं कुछ steps में बताने जा रहा हूँ और निचे यह भी बताऊंगा की मैंने अपने site को कैसे ready किया और Adsense का approval लिया।

Tips 1# ज्यादा worried ना हो कर सबसे पहले Ahrefs में जा कर site audit कीजिए। आपको इससे आपके site मैं जितने भी broken links हैं पता चल जायेगा फिर उन्हें Fix कीजिये। 

Tips 2#  अब बारी आती है Unwanted pagination यानिकि doorway pages की। आप simply google पर site:yoursite.TLD search करके ऐसे pages देख सकते हैं फिर उन् URL को copy करके search console के URL removal tool के मदद से remove कर सकते हैं।

Tips 3#  इसका Content की कमी या फिर word count से कुछ मतलब नहीं होता। आप सबसे पहले अपने पुराने contents को update कीजिये कुछ नया information add करके। अगर आपको लगता है की ऐसा कुछ नहीं है जो add कर सकें तोह simply आप title को modify कर दीजिये।
नोट

Tips 4#  Google trends के मदद लेकर आप किसी recent topics के ऊपर कुछ article लिखें और उन्हें Index होनेका इंतज़ार करें।

Tips 5#  Sitemap को फिरसे submit करें।

इन् सब को करने के बाद आपको Adsense का application submit कर देना है और इंतज़ार करना है Approval होने का।

You might like : 

उम्मीद है की अब आपको अगर यह Adsense Low Value Content या फिर Thin content का problem आता है तोह आप इसे खुद से fix कर सकें। मैंने भी अपने Blog Factshop में ऐसे कुछ pages को हटाकर और कुछ नए contents सलकर Adsense approval लिया था। और अपने experience के मुताबिक आपको यह information share किया।

अगर आपको भी यह Adsense Apply करने के यह Problem आया था और इसे fix करके Adsense approval in 2023 लिया है तो निचे comment करके ज़रूर बताएं।

6 thoughts on “Google Adsense Low Value Content Problem Fix कैसे करें”

    • Sare Posts ko thoda modify karo matlab content main kuchh change karo, title modify karo, meta description ko update karo . Jo posts abb kuchh value provide nahin kr rha unhe delete kardo phir ek do naya content likho phir apply karo , chances badh jayega approval ka.

      Reply
  1. Hello friend, I came a long way to find your blog, because I am one of those who don’t stop until I find a solution.

    I always come across low content … that’s my nickname …

    but I already did everything to find this solution, I found your blog, believe me I have read everything on this internet, but I will follow your rules, the truth that when low-value content appears, I delete the entire blog and try again .. . greetings brazil

    Reply
    • Glad you found my blog. Don’t delete your blog , just try to fix it by adding something new content to your blog . You can take help from Google trends . Google prefers fresh content . If you don’t have any content try to modify your old Content or Post title .
      It worked for me , it will work for you also .

      Reply
      • in my country there is nothing new except football and soccer on google trends …. you know …. my account was disapproved for low-value content right now, and the blog was replaced with all articles, remain indexed, the old ones … I’ll see what I can do with this one, send me your contact’s zap or telegran? my email drinkowushu@gmail.com

        Reply
        • Try removing previous indexed pages using google search console url removal tool.

          If you have any questions regarding this you can Email me or DM me on Instagram.

          I would love to help you man .

          Reply

Leave a Comment