अगर आप एक Blogger हैं तो आपको पता होगा की एक Blogger के लिए Tools कितने जरूरी होते हैं। इस लेख आज आपको कुछ SEO के लिए Important Tools के बारे मे बताने जा रहा हूँ, अगर आप एक Blogger हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।
जैसे की सबको पता है Blogging शुरू करने के बाद जो सबसे जरूरी चीज होती वह Blog post को optimize करना है जिसे की हम SEO कहते हैं। SEO करना बहुत मुश्किल होता है किसी भी Blogger के लिए, पर इसे आसान करने के लिए हम कुछ Blogging Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Important Tools की मदद से हम अपने Blog Post पर आसानी से On-Page SEO कर सकते हैं जो की Google Ranking में एक Important Factor होता है। चलिए Important Tools की समस्त जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से समझते हैं।
Free Blogging Tools in Hindi
Blogging के Field में जो लोग भी नए होते हैं उनके लिए सबसे बड़ी Problems एक अच्छा tools चुनने में होती हैं जो की उनको blog को आगे बढ़ाने में मदद करे।
लेकिन जब वह Google या फिर YouTube का सहारा लेकर इसे ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं उन्हें जो भी Tools मिलता है वह सब या तो कुछ काम का नहीं होता या फिर मेहगा होता है।
नए Blogger इतने Revenue नहीं करते की वह इन Paid Tools खरीद सकें तो चलिए कुछ ऐसे Tools की हम बात करते हैं जिन्हे की बिलकुल free में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह Blogger के लिए सभी बहुत Important tools होते हैं।
1. Google Search Console
एक Blog बनाने के बाद जो सबसे पहला Task होता है वह अपने Site को Google में Index करना हैं। आप Blog में Articles लिखने से पहले कुछ Important Pages बनाते हो
जैसे की About us, Contact us, Privacy Policy और Terms and Conditions जिनका की Google में Index होना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि आप का ब्लॉग अगर जल्दी Index नहीं होगा तो आपको Visibility नहीं मिलेगा।
ऐसा नहीं है की आपका Page Automatic Index नहीं होगा, होगा पर इसे थोड़ा समय लगता है और कभी-कभी कुछ Problems की वजह से वह Index नहीं हो पाते तभी Search Console अपना काम करता है। आप Problems को इस Tool की मदद से Find कर सकते हो और Manually Page को Index भी करवा सकते हो।
2. Google Analytics
एक Blog कैसा Perform कर रहा है, Traffic कहाँ-कहाँ से आ रहे हैं, कौन से Time में ज्यादा Traffic आ रहे हैं, लोग कितना पसंद कर रहे हैं यह सब जानना बहुत जरूरी होता है। तभी आप उस हिसाब से अपने content को user friendly बना पाओगे।
Google analytics आपके यह सब monitor करने का freedom देता है ,इसीलिए इसको मैंने Important tools for blogger list में दूसरा स्थान दिया है।
3. Google Trends
आपके Blog में traffic कब आया है जब आप किसी trending topic पर अपना article लिखोगे। तब लोग इस query को google पर search करेंगे और आपका article पर आएंगे read करने केलिए।
Google trends आपकी मदद करता है ऐसे Topic को find करने मैं जिनकी उन दिनों में ज्यादा searches किये जा रहे हैं। फिर आप एक अच्छा keyword के साथ उस topic के ऊपर article लिख सकते हो।
4. Google Keyword Planner
Trending Topic ढूंढ़ने के बाद आपको ज़रूरत पड़ता है एक अच्छा Keyword का जिसका की Search Volume ज्यादा हो और CPC भी ज्यादा मिलता हो।
तो एक अच्छा Keyword ढूंढ़ने के लिए बहुत सारे Tools हैं जिसे use करने के लिए हमे पैसे देने पड़ते हैं। पर New Bloggers को चाहिए एक Free Tool जिसकी मदद से एक अच्छा keyword find किया जा सके।
आप Google Keyword Planner का इस्तेमाल करके ऐसे Keyword पा सकते हैं, यह आपको एक अच्छा Keyword के साथ इसका Search Volume और उसका CPC भी बताता है।
5. Grammarly
आपके Article एक User Friendly Article तब माना जाएगा जब इसमें कोई Grammar Mistake ना हो, लोग इसे पढ़ने के बाद Irritate ना हो। एक Blogger के लिए Grammar Mistake एक बहुत बड़ा दुश्मन होता है।
Grammarly की मदद से आप ऐसे Mistakes को ढूंढ़कर सुधार सकते हो। आप इसे Free में इस्तेमाल कर सकते हो। आप इसके add-on को अपने Browser में Install करके इसका लाभ उठा सकते हो।
6. Pixabay
Blog Post में Image का होना बहुत जरूरी होता है और अगर आप इधर-उधर से Photo लेकर अपने Article में इस्तेमाल करते हो तो आपके Blog पर Copyright Strike आ जायेगा और Index से गायब हो जायेगा। इसीलिए एक Copyright Free Image का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है।
Pixabay एक ऐसा Website है जहाँ आपको हर तरह का Image मिल जायेगा जो की Copyright Free होता है।
7. Google Question Hub
Article तो लिख दिया SEO भी कर लिए अब Traffic कहाँ से लाये, Social Media से आने वाले Traffic को एक Quality Traffic नहीं कहा जायेगा और Organic Traffic आने में देर लगता है।
आप Google Question Hub का इस्तेमाल कर अपना Article के Related Queries पर Article का Url Submit कर सकते हैं। जिसे करने के बाद आपको Google खुद Organic Traffic भेजता है।
8. Image Compressor
आपका Page का Size जितना कम होगा उतना Fast वह Open होगा। और Speed SEO का एक बहुत बड़ा Factor है। एक Compressed Image इस्तेमाल करने के लिए आप को बहुत सी Websites मिल जाएगी
पर tinyjpg.com एक बहुत अच्छा Website है इसमें आपका Picture का Size भी कम हो जायेगा और Quality के ऊपर भी कुछ प्रभाव नहीं पड़ता।
9. Ping-o-matic
Search Engine को अपना Article Publish होने के बारे मे बोलकर Crawl करवा कर जल्दी Index करवाने को Ping कहते हैं। Ping-o-matic पर जाकर आप अपना Url को Submit कर उसे जल्दी Index करवा सकते हैं।
10. Social media Sharing Buttons
Social Media पर Visibility भी बहुत जरूरी होता है, इससे आपके Blog को पहचान मिलता है और आपका एक Brand value बनता है।
अगर आप WordPress पर अपना Blog Run करते हो तो Social Shares के बहुत से Plugin मिल जायेंगे, उसे Blog Post के नीचे Enable कर दीजिये। इससे कोई अगर आपके Post को पसंद करता है तो वह उसे Social Media पर Share कर सकेगा।
जरूर पढ़िए :
उम्मीद हैं कि आपको Important Tools की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए जिससे उनको भी यह आर्टिकल मददगार साबित हो सकें।