Online पैसा कमाना कितना Safe है (Important जानकारी) 2024

Internet में सबसे ज्यादा Search किये जाने वाला सवाल Online पैसे कैसे कमाए है। हर किसी को online से पैसा कमाना है क्योंकि यह सबको easy लगता है। पर इसके अंदर आप जितना ज्यादा जायेगें तो आपको पता चलेगा की Online पैसा कमाना कितना अच्छा है उतना Risky भी है तो Online पैसा कमाना कितना safe है?

सही तरीके से अगर कोई भी काम किया जाये तो उसमे सफलता ज़रूर मिलती है। ठीक वैसे ही अगर हम सही तरीके के साथ ऑनलाइन पैसा कमाना सिख जाएँ, तो कोई Risk नहीं है।

देखिये मैं यह नहीं कह रहा की आप पैसा नहीं कमा सकते। Online बहुत पैसा है इतना पैसा कमा पाओगे की आप को कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। लेकिन बहुत सी ऐसी चीज हैं जिनके ऊपर प्रभाव जरूर पड़ेगा।

इस समय अगर आप भी online पैसा कमाने का सोच रहे हैं तो यह Article जरूर पढ़े। इसमें मैं उन सब बातों को बताने वाला हूँ जिसे हर Digital Marketer को पढ़ना चाहिए।

Online पैसा कमाने से क्या क्या Risk होता है, इसका सही तरीका क्या है ऐसे बहुत से सवालों के जबाब आपको नीचे इस आर्टिकल के जरिये बताने की कोशिश करूँगा। तो चलिए Online पैसा कमाना कितना Safe है कि जानकारी को पढ़कर समझते हैं।

Online पैसा कमाना कितना Safe है

हर अच्छी चीज के पीछे जरूर कोई ना कोई बुरी चीज होती ही है। यह Principle Making Money Online पर भी लागू होता है।

आपने बहुत से लोगों को देखा होगा जो कहते हैं की वह Online से पैसा कमाते हैं या फिर Online को ही अपना Profession बना देंगे। आप खुद सोचो उनमे से कितने को सफलता मिलती है? चंद गिने चुने लोगों को छोड़ के सबको failure ही मिलती है।

इसके पीछे का कारण पूरा साफ है। उनको Online Market के बारे मे कुछ अच्छे से पता नहीं होता हैं। Online पैसा कमाना easy है। अगर सही तरीके से काम किया जाये तो आप ऑनलाइन काम करके लाखों रूपये कमा सकते हो। देखिये हर काम में Risk तो होता ही है जो आदमी सब कुछ जान कर Risk लेता है वही जीतता है।

बिना Knowledge के Online Market पर उतरने पर आपका नुकसान ही होगा। आपका Internet का Bill ही आपकी Earning से ज्यादा आने लगे तो आप क्या करोगे।

Online पैसा कमाना Risky क्यों है

Online पैसा कमाने में Risk बहुत से तरह के होते हैं। जैसे की किसी का अपने Social Life से कनेक्शन छूट जाना, Life Unbalanced हो जाना etc ऐसे ही कई कारण हैं जिसके कारण मैंने Online Business को Risky बताया है।

1. Life Unbalanced

आप अगर एक बार पैसा कमाना start कर दिए तोह आपको नशा सा हो जायेगा ,फिर आपको हर घडी इसकी ही खायाल आएगा। आप दिन भर computer के सामने बैठे रहोगे। यह सब reasons काफी है आपका life unbalanced होनेमे।

2. Career Unbalanced

India में Online business को एक career नहीं माना जाता। एक typical Indian parents की नज़रों से सोचिये उनको हमेशा एक permanent job चाहिए होता है जो उनके बेटे या बेटी करें। और यह कुछ हद्द तक सही भी है। मैं यह नहीं कह रहा की Online business सही नहीं है, यह एक अच्छा career बन सकता है but अब सही समय नहीं है।

आप अगर अपने आपको एक अच्छे position में लाने से पहले से Online पर try करने चले गए तोह आपका career ज़रूर unbalanced हो जायेगा।

3. Disturbance in Social Life

Computer के सामने बैठे रहने से आप वह सब चीज़े miss करेंगे जो आपको करनी चाहिए। Life में पैसा ही सब कुछ नहीं है ,इसके अलावा भी एक ज़िन्दगी है जिसको हमे जीना चाहिए।

पैसा कमाने की लत लग जाने से आपको बस इसे बढ़ाने की चिंता लगी रहेगी। अगर आप अपना सारा ध्यान इसपर देंगे तोह आपका ज़िन्दगी गए क्या ?

4. Not a Permanent source of Income

यह सब जानते हैं की Online पैसा कमाना एक permanent source of income नहीं है। आप एक वक़्त लाखों कमाएंगे तोह कभी zero ऐसे में ना आप अपना bill दे पाओगे ना घर वालों को कुछ दे पाओगे।

अगर आप पहले से ही settled हैं तो ही आप online business में घुसे।

5. Data theft

बहोत लोग क्या करते हैं की पैसा कमाने के चक्कर में ऐसे ऐसे websites पर घुस जाते हैं जो की सिर्फ fraud बनाने केलिए की बनाये गए होते हैं।

उदाहरण के तौर पर Coupon sites, referral sites यहाँ पर आपका data चोरी होने का बहुत ज्यादा chances होता है।

ध्यान रखें की किसी भी unauthorized site पर जाकर अपना Email , phone numbers ना दें। इनका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है जिससे की आपको बहोत घटा हो सकता है।

6. Income Fluctuates over time

मैं एक Blogger हूँ और मैं बहुत अच्छे से बता सकता हूँ की Earning कितना fluctuate करता है। कभी आप ज्यादा कमाओगे तोह कभी काम। कभी कभी ऐसा भी हो जायेगा की आप कुछ कमाओ ही ना।

इसीलिए सबसे पहले एक career बनाओ जिससे की आपको risk लेने की हिम्मत मिले। फिर Online पर अपना skill के साथ पिसा छापिए।

Online पैसा कमाने का सही तरीका

Online पैसे कमाने की बहुत सी संभावना है। आप को अगर वह सही Technique आ गया तो लाखों कमा सकते हैं। कुछ ऐसे Ways हैं जो की आप बिना किसी Risk के साथ कर सकते हो। ऐसा नहीं की आप आज Start करोगे और कल से ही कमाने लग जाओगे।

आपको इसके लिए पूरे लगन के साथ मेहनत करनी होगी, पूरी Consistency बनायीं रखनी होगी फिर जाकर आपको इसका फल मिल पायेगा। यकीन मानिये अगर आप इससे कुछ कमा ना भी पाए तोह आपका कुछ नुक्सान नहीं होगा बल्कि बहोत कुछ सिखने को मिलेंगे।

चलिए ऐसे ही कुछ ways को जानते हैं जिसके ज़रिये हम बिना किसी risk से online पैसे कमा सकते हैं।

1. Blogging

Online पैसा कमाने का Blogging सबसे बेस्ट तरीका है। बहुत ही कम Investment में आप इसे शुरू कर सकते हो। India में आज के समय में logging एक बहुत ही बड़ा Career Option बन चूका है। ऐसे भी कुछ Bloggers हैं जिन्होंने अपना 9 – 5 Job चूड कर इसको ही अपना career बना लिया है।

आप बहोत काम धनराशि के मदद से और कुछ skills के मदद से अभी ही अपना एक Blog start कर सकते हैं।

2. Freelancing

एक freelancer उसे कहते हैं जो बिना किसी के under रहते हुए अपना skills के मदद से पैसा कमाता है। आप भी अपने basic skill के साथ freelancing start कर सकते हो।

इसके लिए आपको कोई complex programming language सिखने की भी ज़रूरत नहीं है , आप बेसिक स्किल जैसे की typing से भी freelancing career शुरू कर सकते हो।

Online ऐसे बहोत से platform है जैसे की Fiverr , upwork जहाँ पर आप अपने skill को list करके पैसे कमा सकते हो।

3. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing का मतलब होता है जब आप किसी Product या फिर Service को Promote करते हो एक Specific Link के जरिये और उससे आपको कुछ Commission मिलता है, फिर आप पैसा कमाते हो। यह सबसे बेस्ट है और बिना कुछ Skill के साथ भी किया जा सकता है।

आपको इसके लिए Affiliate Marketing के बारे में अच्छी जानकारी लेने की जरूरत पड़ेगी।

उम्मीद हैं आपको Online पैसा कमाना कितना Safe है की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment