PUBG का बाप कौन है | PUBG का मालिक कौन है

PUBG का बाप कौन है बहुत ही अजीब सा सवाल है, लोग किसी Game का बाप कौन है भी जानना चाहते हैं। शायद उनका मतलब PUBG का मालिक कौन है से हो सकता है।

मुझे भी पहले कुछ ऐसा लगता लेकिन नहीं, बाप कौन है से उनका मतलब है कौनसा गेम PUBG से बेहतर है। वैसे PUBG तो सभी Games का बाप है, लेकिन India में बात कुछ और ही है।

अगर बात Graphics की करें तो PUBG का बाप और कोई हो भी नहीं सकता। लेकिन PUBG जबसे ban हुआ है तब से इस PUBG को भी कोई Game टक्कर दे रहा है। भारत में इस Multiplayer गेम को कुछ इस हद खेला गया की ban होने के बाद भी लोगों के मान से इसके लिए प्यार नहीं गया। VPN का इस्तेमाल करके आज भी कुछ लोग पबजी को खेलते हैं।

PUBG का Full Form – Players’ Unknown Battle Ground हैं जो की एक Multiplayer Online game है। आज लोग कोई Bike वाला game नहीं ढूंढ़ते सभी को Multiplayer game चाहिए जिसे वह अपने दोस्तों के साथ बैठ के खेल सकें। PUBG एक बहुत ही famous गेम है जो 30 Min तक चलती है जिसमे 100 Players तक खेल सकते हैं।

Android के लिए ऐसे बहुत से Multiplayer Online Games हैं और हर दिन कोई ना कोई Game आ रहा है। ऐसे में Decide करना मुश्किल है की कौन किसका बाप है। Popularity को देख कर लोग एक Game को PUBG का बाप कहते हैं।

PUBG का बाप कौन है

वैसे तो PUBG एक बहुत ही बढ़िया Game है। Graphics के मामले में शायद ही कोई इसके बराबरी कर सके। लेकिन भारत में Popularity और Usage को देखते हुए Free Fire को PUBG का बाप कहते हैं। जी हाँ Free Fire को ही लोग पबजी का बाप कहते हैं।

Free Fire भी एक Online Multiplayer Action Game है जिसकी Popularity PUBG से भी ज्यादा है। Free Fire ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जो की कोई मेहेंगी सी High-end Phone इस्तेमाल नहीं कर सकता।

भारत में online Game की बढ़ती चाव को देख कर Free Fire Game जो की PUBG ka baap hai इसे बनाया गया है ताकि कोई भी किसी सस्ती सी Phone में खेल कर इसका आनंद ले सके।

पबजी और Free Fire में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों ही Game एक ही Theme में बनी है, दोनों को खेलने की विधि भी एक है बस फर्क Graphics का है एक में थोड़ा High Quality Graphics का इस्तेमाल हुआ है तो एक में कम।

आपको पबजी को खेलने के लिए एक High end Device की जरूरत पड़ती है जिसमे कम से कम 2 GB का RAM चाहिए होता है, Free Fire सिर्फ 1 GB RAM में भी चल जाता है।

दोनों के Size में भी बहुत अंतर है जहाँ Free Fire सिर्फ 600 MB में मिल जाता है वहां पबजी के लिए 2 GB चाहिए होता है। लोगों को अपने Internet की बचत भी करना होता है इसीलिए वह Free Fire को चुनते हैं और इसे पबजी का बाप कहते हैं।

PUBG का Full Form क्या हैं

PUBG का Full Form यानी इसका पूरा नाम “Player Unknowns Battlegrounds” हैं जिसे 20 दिसम्बर 2017 में लॉन्च किया गया था और पबजी को बनाने वाले का नाम ब्रेंडन ग्रीन था जोकि आयरलैंड के थे।

PUBG Meaning
PPlayer
UUnknowns
BBattle
GGrounds

Free Fire को PUBG का बाप कहने के पीछे का कारण क्या है

ऊपर मैंने एक कारण तो बता दिया की लोग Free Fire को PUBG ka Baap क्यों कहते हैं। Internet में इसको इतना खोजा जा रहा है मतलब इसका सिर्फ यह एक Reason तो नहीं हो सकता। चलिए जानने की कोशिश करते हैं की पबजी इतना अच्छा game होने के वाबजूद भी लोग Free Fire को पबजी का बाप क्यों कहते हैं।

1. PUBG जिसकी Size 2GB से भी ज्यादा है और Free Fire सिर्फ 600 MB में मिल रहा है। Graphics का थोड़ा लोचा है लेकिन Experience दोनों में ही बढ़िया आता है।

2. पबजी में हम जो Weapons इस्तेमाल करते हैं वह सभी आपको Free Fire में मिलते हैं।

3. Free Fire में किसी भी Weapons का Recoil नहीं रहता इसी वजह से Experience थोड़ा बेहतर हो जाता है। Recoil क्या है जो इस प्रकार के Game खेलते हैं उन्हें पता होगा।

4. Weapons जैसे की AKM, M416, M16, M4, kar98, AWM, UMP, UZI, M249 यह सब free fire में भी मिल जाते हैं।

5. Free Fire के Maps PUBG के तुलना में छोटे होते हैं, इसीलिए Match बहुत जल्दी खत्म हो जाता है।

6. Android Play Store पर PUBG को सिर्फ 100 Millions बार Install किया गया है लेकिन Free Fire को 500 Million से भी ज्यादा Download मिले हैं। तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की Free Fire को पबजी का बाप क्यों कहते हैं।

7. जैसे की एक बात Recoil की हो गयी वैसे ही Aiming में भी दोनों में फर्क है। PUBG में कोई Aiming Mark नहीं होता मगर Free Fire में Aim करने पर Red Mark आता है जिसे Fire करने में आसानी होती है।

8. ज्यादा Realistic Graphics ना होने के कारण इसमें जो Characters होते हैं सब Cartoon जैसे लगते हैं जो की Game को खेलने के लिए बच्चो को और ज्यादा Attract करती है।

9. पूरी दुनिया भर में Free Fire के 100 Million से भी ज्यादा Active Users हैं पर पबजी के 50 Million से भी कम हैं।

10. जैसे की आप सब जानते हैं अभी India में Free Fire को Ban कर दिया गया है तो अब आपको पता चल गया होगा की PUBG का बाप कौन है सोचने वाले गलत थे।

PUBG का मालिक कौन है

पबजी का मालिक Chang Byung-gyu को माना जाता हैं।

लोगों के हिसाब से तो पता चल गया की PUBG का बाप कौन है लेकिन असल में भी जान लेते हैं PUBG का बाप यानि कि PUBG का मालिक कौन है। PUBG एक South Korean Company हैं जिसका नाम Bluehole Corporation है वही के डेवेलपर्स के द्वारा बनाया गया एक Multiplayer Game है।

PUBG का जो Main Designer वह Brendan Greene हैं। इन्होने PUBG को बनाने के बाद इसे Bluehole Company को सौंप दिया था इसी वजह से PUBG को Brendan Greene बनाने के बाद भी Bluehole Corporation को PUBG का मालिक माना जाता है।

Free Fire जैसे Games जो PUBG के बाप हो सकते हैं 

Free Fire गेम पबजी से काफी मिलता जुलता है तो लोगों ने इसे पबजी का बाप मान लिया लेकिन Android में ऐसे और बहुत से games हैं जो Free Fire का भी बाप बन सकते हैं। ऐसे की कुछ Games की List नीचे दी गई हैं।

  • Call Of Duty
  • Fortnight
  • Modern Strike
  • Survival Squad
  • Cover Fire
  • Last day on earth

आपको अगर Multiplayer Games खेलना पसंद है और पबजी जैसा Games चाहिए तो ऊपर दिए गए Games को जरूर खेलिए फिर आपको पता लग जायेगा की असल में पबजी का बाप कौन है।

जरूर पढ़िए :

मुझ जैसे Game प्रेमियों के मन में ऐसे सवाल जैसे PUBG ka baap kaun है, पबजी का बाप कौन है, पबजी का मालिक कौन है, पबजी और Free Fire में से best कौनसा गेम है आते रहते हैं।

हम अगर सभी Games खेले होते तो शायद हम बता सकते की असली में सभी Games का बाप कौन सा गेम है। छोड़िये आप का जो सवाल था शायद उसका जवाब आपको मिल गया होगा। अगर इससे जुड़े कुछ और सवाल पूछना है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment