ज़माना ऐसा हो गया है की हर कोई किताब से ज्यादा internet पर सारी बातें जानने के लिए पहले चाहते हैं। ऐसा क्यों ? क्यों की internet झटके मैं ही आपको सही जवाब देने मई साक्ष्य होता है। क्या आप को पता है की हम जहाँ यह सब पूछते हैं उसे क्या कहते हैं। उसे हम Web Browser कहते है। अब यह Web Browser क्या है?
हम जो भी Queries internet से पूछते हैं वह सब google पर हमे मिल जाता है क्यों की web browser को उन सबका access होता है।
मान लीजिए आप को किसी Actor का जन्म दिन के बारे मैं पता करना है और आप search करते हैं पर internet आपको एक चुटकी मैं जवाब दे देता है ऐसा क्यों ? Browser मैं ऐसा क्या होता है की इसे सब के बारे मे जानकारी होती है।
तो चलिए आज मैं आपको इसके बारे मे सब कुछ बताने वाला हूँ की आखिर यह web browser क्या है और यह काम कैसे करता है।
Web Browser क्या है
Web browser असल मैं एक Application software होता है जो की directly internet server से जुड़ा हुआ रहता है। इसको किसी भी Device मैं चाहे वह Mobile या computer हो हम इसे use कर सकते हैं। Web Browser एक Default Software है जो की सब Internet Enabled Device मैं रहता है।
जितने भी web pages महजूद है internet पर सबका address इसके पास होता है जिससे की यह लोगो के queries को समझ कर जवाब दे देता है।
कुछ protocols को follow करके एक वेब ब्राउज़र हमेशा काम करता है। एक user के search करने पर वह तुरंत उस web page को ढूंढ के उसके सामने साख देता है, इसके लिए जरूरत होती है बस एक internet connection की।
Web Browser का इतिहास
दुनिया का सबसे पहला browser 1990 मैं Sir Tim Berners-Lee ने खुद से ही Design करके Develop किये थे जो की World Wide Web के नाम से जाना जाता था। कुछ समय बाद इसका नाम बदल कर Nexus कर दिया गया।
फिर 1993 मैं इंटरनेट की बढ़ती Popularity को देखते हुए एक नया Browser Named Mosaic को बनाया गया जो की Officially दुनिया का पहला Popular Browser था।
इसका Interface और Reach इतना अच्छा था की कुछ ही दिनों मैं इसने दुनिया के लोगो को एक Web browser को आसानी से चलाना सीखा दिया था।
Mosaic को हम Revolutionary Browser कहने से भी कुछ गलत नहीं होगा क्यूंकि यह पहला ऐसा ब्राउज़र था जिसने की Multimedia को किसी Non-Technical लोगो तक पहंचने मैं काबील हुआ था। कुछ साल successfully Run करने के बाद इसका जगह Microsoft का Internet Explorer ने ले लिया।
कुछ इस तरह से ब्राउज़र का विकास हुआ और अब तक ऐसे बहुत सारे Browser आ चुके हैं जिन्हें की हम रोज इस्तेमाल करते हैं।
ज्यादा इस्तेमाल होने वाले Browser की List
वैसे तो बहुत सारे browser मौजूद हैं लेकिन कुछ गिने चुने को ही हम use करते हैं जिनमे से सबसे पहला आता है google chrome और इसके बाद Internet Explorer, Safari, Mozilla Firefox जैसे दूसरे Browser तो चलिए इन सबके बारे मे जानते हैं।
1. Google Chrome
सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Browser, Google Chrome सबसे पहले 2008 को Microsoft के लिए Develop किया गया था। जो की धीरे-धीरे सारे Platform में आने लगा। यह करीब 47 भाषाओं में Support करता है।
supported devices में Windows 7 and above, Android Lolipop or above, ios12 or above & linux शामिल है।
2. Safari
यह एक Apple के developed किया हुआ graphical browser है जिसे की 2003 मैं launch किया गया था। यह सिर्फ Apple के devices में support करता है इसे दूसरे browsers से ज्यादा safe और secure माना जाता है।
3. Internet Explorer
1995 में Develop किया गया Browser जो की Microsoft Internet Explorer के नाम से जाना जाता था बाद में यह Internet Explorer में बदल दिया गया। यह अब के समय में 95 language को support करता है।
4. Mozilla Firefox
यह browser लगभग सारे platform जैसे की MacOS, windows, android, linux में सपोर्ट करता है।
supported language – 90
5. Opera
Opera corporation के द्वारा 1995 में इसे developed किया गया था। यह 42 languages में महजूद है।
Device supported – Android, Windows, Linux & MacOS
6. TOR Browser
Tor browser एक controversial web browser है जिसे की illegal activities जैसे की Dark Web को access करने में इस्तेमाल किया जाता है।
इसे इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं होता, इस्तेमाल करने केलिए Special Authorization और Dedicated Ip Address की जरूरत पड़ती है। इसका एक Stable Version अभी 30th June, 2020 को Release हुआ है।
इसके अलावा भी कुछ Web Browser हैं जिन्हे की कुछ लोग इस्तेमाल करते हैं। Example – Baidu, Avast Secure Browser, MS Edge, UC Browser.
Web Browser कैसे काम करता है
एक Web browser का मुख्य काम होता है user के command के हिसाब से Internet server से data को fetch करना और उनको मदद करना।
Server में सब data store होकर रहता है जिसे की browser access करता है HTTP से (a set of rules known as Hyper Text Transfer Protocol) World Wide web में जुड़कर।
जब कोई user url बार पर कुछ search करता है तब तब automatically वह http या फिर https के मदद से सीधा internet server के साथ जुड़ जाता है। मतलब की एक browser user और server के बीच एक bridge की तरह काम करता है।
Data fetch करने के बाद उसे User के सामने Image ,text या फिर Video के form में show करता है।
Also Read :
आशा करता हूँ की आप सबको मेरा यह लेख Web Browser क्या है अच्छे से समझ में आया होगा।
मैंने सरल भाषा में समझने की और आपको सारा जानकारी देने की कोशिश की,अगर आप को कुछ समझने में दिक्कत हुई हो तो आप नीचे comment box में पूछ सकते हैं, में जवाब देने की कोशिश करूँगा। और अगर कुछ छूट गया हो तो आप share कर सकते है ताकि में अपने लेख में सुधार ला सकूँ।
एक आखरी गुज़ारिश यह है की अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे Social platform में जितना हो सके share कर दिजिये ताकि दुसरो तक भी यह पहंचने में कामियाब हो।