Browser के नाम, Browser के प्रकार, कार्य और उदाहरण

किसी भी Phone में Internet चलाने के लिए हमे Web Browser की जरूरत पड़ती है। Browser का इस्तेमाल करने के लिए तो बहुत सारे Browser हैं लेकिन इन सब में से Best Browser कौनसा है, सबसे बढ़िया Browser कौनसा है चुनना थोड़ा मुश्किल है। इसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए ही यह Post लिखी जा रही है।

Internet Browser वह चीज है जो हमको Internet को इस्तेमाल करने में मदद करता है। कोई भी चीज क्यों ना हो जैसे की हमे खोजना है What is the best Browser on the Internet , हम कहाँ खोजेंगे? किसी Browser में ही जाकर ही हम यह कर पाएंगे।

Browser जैसे की Google Chrome, Mozilla Firefox, Internet Explorer यह सब ज्यादा चलने वाली Browser हैं। पर क्या यह सब Browser Safe हैं, क्या यह Browser आपके Privacy को बरकरार रखते है, क्या यह सब secure हैं क्या यह Browser आप सबको वह सुरक्षा प्रदान करते हैं जो हमको चाहिए होता है।

इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रख कर मैंने सबसे Best Browser कौनसा है चुना है। अगर आप भी कौनसा Browser Best रहेगा सोच रहे हैं शायद यह आर्टिकल सबसे बेस्ट ब्राउज़र चुनने में आपकी मदद कर सकता है।

Web Browser क्या है

Web Browser एक Application Software है जो की सभी यूजर के Phones और Computers में Installed होते हैं। Web Browser को अगर हम Define करें तो Web Browser एक Software है जो हमे Internet से और Internet को हमसे जोड़ के रखता है। Internet को इस्तेमाल करने के लिए Web Browser की सख्त जरूरत पढ़ती है, इसके बिना हम कभी भी Internet को इस्तेमाल नहीं कर सकते।

Internet का इस्तेमाल तो हम बाकि Application में भी करते हैं लेकिन Internet का जो Purpose है Content पढ़ने का वह सिर्फ और सिर्फ एक Web Browser के मदद से ही Possible हो पाता है।

Web Browser बहुत तरीके के होते हैं और हम अगर इन्हें Categorize करें तो इनके कई Varieties निकल के आएंगे।

जैसे :-

  • Best Web Browsers for Privacy
  • Best Web Browser for Speed
  • Best Web Browser for Parental Control
  • Best Web Browser for Performance

इन सभी Category में से सबसे बेस्ट ब्राउज़र कौनसा हैं हम कैसे चुने? चलिए सबको अच्छे से जानते हैं फिर चुनेगे की सबसे Best Browser कौनसा है।

Privacy के लिए सबसे Best Browser कौन सा है।

Internet इस्तेमाल करने वालों के लिए Privacy कितना जरूरी होता है यह तो आप सबको पता ही होगा। Internet Computer Virus और Malwares से भरा पड़ा है, कोई भी अगर चाहे तो इनके जरिये हमारे Private Data को चुरा सकता है।

Internet Scam और Cyber Bullying से बचना चाहते हैं और अपना Privacy को Confidential रहने देना चाहते हैं तो यह हमेशा ध्यान रखें की आप कोनसा Web Browser इस्तेमाल कर रहे हैं। चलिए कुछ Best Web Browser for Security के बारे मे जानते हैं।

1. Duck Duck Go Privacy Browser

अभी के समय में सबसे Best Browser for Privacy Protection जो है वह Duck Duck Go हैं। यह browser को खास करके Duck Duck go Search Engine को ध्यान में रखके बनाया गया था। यह Browser आपके किसी भी Data को Save नहीं करता, Search के बाद वह सब Automatic Delete हो जाता है जो की इस Browser का सबसे बड़ा Advantage है।

duckuckgo best browser konsa hai

किसी भी व्यक्ति के Data को कोई कैसे चुरा सकता है Ads के जरिए वह आपको बहुत से ads दिखाएंगे और अगर आप एक बार भी गलती से उन्हें click करले तो आपके हर कार्य पर उनकी नजर रहेगी। Duck Duck Go पर Ads Blocker Default रहता है जिससे आपको किसी भी प्रकार की हानि पहुँचने वाली Ads नहीं दिखाई देंगी।

इसकी एक और खूबी यह है की आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी Duck Duck Go का Account नहीं बनाना पड़ेगा और ना ही आपको अपना Google को देना पड़ेगा यह Data Sync के सख्त खिलाफ है ताकि लोगों का Data सिर्फ और सिर्फ उनके पास ही रहे।

2. Google Chrome

कई सालों से Google Chrome दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाली Browser में आ रहा है। इसे सबसे ज्यादा Secure माना जाता है इसके Features के लिए और सबसे यकीन करने के लिए एक बड़ा Reason यह है की यह Google का Product है।

आपको इसे क्यों इस्तेमाल करनी चाहिए चलिए इसके Features को देख लेते हैं।

  • सबसे पहले तो अगर आप नहीं चाहते की आपका History या फिर Data कोई भी देखें Chrome आपके लिए Best हैं क्यूंकि यहाँ आपको Incognito Mode मिलता है यहाँ पर आप जो भी सर्च करेंगे वह सब Secure और Private होता है।
  • आप अपने Passwords को Save करके रख सकते हैं जिसे सिर्फ आप ही Access कर सकते हैं।
  • Google Chrome पर आपको Payment Protection की भी सुविधा मिलती है।

Parental Controls के लिए Best Browser कौनसा है

सब अभी धीरे धीरे Evolve हो रहे हैं और Digitally थोड़ा ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं ऐसे में अगर बच्चो पर थोड़ा ध्यान ना दिया जाये तो बच्चे गलत दिशा में जा सकते हैं। और उनका भबिष्य संकट में आ सकता है।

Parental Controls आपको वह सुविधा देता है जिससे आप अपने बच्चो के Phones में क्या क्या हो रहा है उस पर नजर रखने के साथ साथ उनको किसी गलत sites पर जाने से रोक भी सकते हैं।

चलिए जानते है की Internet पर सबसे Best Parental Controls web Browser कौनसा है।

1. Kiddle Browser by Google for Parental Controls

Google को आपके Privacy को बचाने के साथ साथ आपके बच्चे का भविष्य बचने में भी मदद कर सकता है। Kiddle एक Web Browser है जिसे की सिर्फ और सिर्फ Parental Controls के लिए ही Google के द्वारा Develop किया गया है।

kiddle browser best for parental control

बच्चे हमेशा Internet पर अपना समय बिताते है कुछ नया सिखने के लिए लेकिन कभी कभी गलत Ads के कारण वह Adult Sites और Gambling Sites पर भी जा सकते है इसीलिए Kiddle Browser को बनाया गया है।

इसके Features की बात करें तो इसमें आपको मिलेगा।

  • इसमें जो कुछ भी Searches किये जायेंगे वह सब Parents को पता चल जायेगा क्योंकि इसे Access करने के लिए Parents का Supervision चाहिए होता है।
  • इसमें जो Ads दिखाए जाते हैं वह सब Children Friendly होते हैं।
  • किसी भी Unwanted Site को इस Browser से कभी वह Access नहीं किया जा सकता।
  • बच्चो के लिए यह Browser बेस्ट इसलिए भी है की इसमें जितने भी Results दिखाए जायेंगे वह सब बहुत ही सरल English में होंगे ताकि बच्चे को समझने में आसानी हो।

Best Performance के लिए Best Browser कौनसा है

सिर्फ security ही एक browser को एक अच्छा browser नहीं बनाता performance भी उतना ही जरूरी है जितना की security तभी जाकर एक browser को हम best browser कह सकते हैं।

एक Browser को Fast, Reliable और Easy to use होना जरूरी है। तभी जाकर Performance Better हो पायेगा। ऐसे ही कुछ Browser को नीचे बताया गया है।

1. Microsoft Edge

Microsoft Edge सबसे Fastest Browser में से एक है। Chrome और Firefox के Popularity के बीच यह थोड़ा नीचे रह गया है लेकिन मेरी मानो तो Microsoft Edge से Fast Browser शायद ही कोई है।

  • इसका नया वर्जन जो की Chromium Powered है इसके पीछे Versions से बहुत गुना Fast है। इसका Read Aloud Feature जो की Inline Videos को Chromecast के जरिये दिखाता है।
  • आप यहाँ पर Web Pages को किसी Application के जैसे Download कर सकते हैं ताकि जब आपको उसकी जरूरत पड़े तो बिना Browser को Open किये सीधे से उसको Access कर सकें।

2. Google Chrome

Microsoft Edge को कड़ी टक्कर देने वाली browser है Google Chrome। मैं काईन सालों से Google Chrome को ही इस्तेमाल कर रहा हूँ और इससे पूरी तरह से संतुस्ट हूँ और कोई अगर मुझे पूछे गए की सबसे Best Web Browser कोनसा है तोह में सबको इसी Google Chrome का ही सुझाब दूंगा।

  • सबसे ख़ास बात इसका Interface बहुत ही आसान हैं कोई भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
  • इसे कोई से भी Phone में इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके लिए किसी RAM माईने नहीं रखता।
  • सभी Category के Phone में यह Fast Performance देता है।

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं आपको Best Browser कौन सा है की जानकारी पसंद पसंद आयी होगी। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Leave a Comment