Online पैसे कैसे कमाये | Online पैसे कमाने के 21 आसान तरीके 2024

हम हर वक्त Internet चलाते रहते हैं कुछ न कुछ खोजते रहते हैं, कभी न कभी हम सब ने Online पैसे कैसे कमाये, How to earn Money online, घर बैठे पैसे कैसे कमाये search किया होगा हैं।

क्योंकि सबको पता है Online पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा platform है पर इनमे से कुछ ही लोग इस search को हकीकत में बदल सकते हैं। सिर्फ Online पैसे कमाने का तरीके ढूंढ़ने से कुछ नहीं होता हमे आगे भी बढ़ना पढ़ता है।

अब हालत ही ऐसी हो गयी है की हम एक मिनट बिना Phone के नहीं रह सकते। Phone हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चूका है मानो एक Addiction सा बन गया है।

तो क्यों न इसी Addiction को पैसे कमाने का जरिया बना दिया जाये। किसी ने सच कहा है जब आप अपने Addiction को, Passion को ही पैसा कमाने का जरिया बना लो तो Success पाने से कोई नहीं रोक सकता।

Students पढ़ाई खत्म होने के बाद या फिर पढ़ाई करते समय ही Pocket Money की जरूरत पड़ती है। हर किसी के parents के पास इतना पैसा नहीं होता की वह एक अच्छा Pocket Money पा सके।

किसी आम आदमी को ही ले लीजिये उसे अपनी जरूरत पूरी करने के लिए पैसा चाहिए। पैसे कमाने के बहुत से रास्ते हैं लेकिन Online पैसे कमाना एक ऐसा रास्ता है जहाँ हर कोई बिना किसी डर के आजमा सकता है।

Business करना सबको है लेकिन पैसे की कमी की वजह से यह हो नहीं पाता। कोई पैसा खर्च करने का Risk लेना नहीं चाहता लेकिन Online में यह सब नहीं होता। आप बिना किसी Investment के Online पैसा कमा सकते हैं।

आपके पास कोई Business Idea हो या ना हो, कोई Programming Skill हो या ना हो आप पैसा कमा सकते हो। आपको बस एक Phone और Internet Connection चाहिए आप अपने छोटे से छोटे Skill के साथ भी पैसा कमा सकते हो। Internet एक इतना बड़ा Platform है की आप इसके जरिये करोड़ो भी बना सकते हो।

अगर आप भी बिना किसी Investment के Online पैसे कमाना चाहते हो पर आपको इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं मैं इस आर्टिकल की मदद से आपको सब कुछ बताने वाला हूँ। नीचे हमने ऐसे 20 तरीके बताए है जिसकी मदद से आप Online पैसे कमा पाएंगे चलिए पैसे कमाने के तरीकों को पढ़ना शुरू करते हैं।

Online पैसे कैसे कमाये

हम चाहे जो भी कर ले बिना पैसे के नहीं जी सकते। खाना, कपडा, मकान इंसान के 3 सबसे जरूरी चीज़ हैं लेकिन पैसे के बिना आपको इनमें से एक भी चीज नहीं मिल सकती। इसलिए पैसा कमाना बहुत जरूरी है।

जाहिर सी बात है आप यहाँ पर आये हैं तो जरूर Online पैसे कैसे कमाए जानने के लिए ही आए होंगे आपको नीचे ऐसे 21 तरीके बताऊंगा जिससे आप बिना किसी investment के Online पैसे कमा सकते हैं।

अगर ठीक से ना किया जाये तो Online पैसा कमाना बहुत मुश्किल भी हो सकता है। आगे बढ़ने से पहले बता दूँ की यह सिर्फ उन लोगो के लिए हैं जो सिर्फ एक Passive Income बनाना चाहते हैं जो लोग Online अपना एक Future बनाना चाहते हैं उनके लिए कोई बड़ा Idea सोचना पड़ेगा।

Online पैसे कमाने के 21 आसान तरीके

1. Affiliate Marketing से पैसे कमाये

हम अक्सर YouTube पर हो या फिर किसी Social Media Platform कुछ Products के Link देखते होंगे जिनको Click करके खरीदने कहा जाता है। दरहसल यह एक Affiliate link होता है हम इसी link की मदद से अगर कुछ खरीदते हैं तो उनको Commission के तौर पर कुछ पैसे मिलते हैं।

affiliate marketing se paise kamaye

इसी Commissioned based link sharing and buying process को affiliate marketing कहते हैं। आजकल हर YouTuber और Blogger इसी Affiliate Marketing से ही ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Social Media Profiles पर ढेर सारा Followers लाने होंगे। अगर आपका Social Media नहीं हैं तो आप WhatsApp या Telegram की मदद से भी यह शुरू कर सकते हो।

उसके बाद आपको एक Affiliate Program चुनना होगा। यह दरहसल सौ तरह के होते हैं एक Product Based Affiliate Marketing और दूसरा Service Based Affiliate Marketing होता है।

Service Based Affiliate Marketing के लिए आपका YouTube या फिर Blog होना जरूरी हैं। पर आप Product Based Affiliate Marketing अपने WhatsApp पर भी कर सकते हो।

किसी Affiliate Program जैसे की मान लीजिये Amazon Affiliate Program पर अपना Account बनाइये और अपना एक Affiliate Id बनाइये। फिर आपको जो Product बेचना है उस Product को Search कीजिये और वहां से जो Link मिलेगा उसे लोगों के साथ Share कीजिये।

अगर आपके उस link से कोई कुछ खरीदता है तो आपको पैसा मिलेगा। अगर आपको Affiliate Marketing के बारे मे और जानना है तो आप मेरा Affiliate marketing क्या है और कैसे करें जरूर पढ़िए।

2. App Review करके पैसे कमाये

आपको कुछ नहीं करना है बस किसी New Developer का App को Review करना है और आपको इसके बदले पैसा मिलेगा। आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी Websites मिल जाएगी जहाँ पर आप Apps को Review कर सकते हैं। जिसके बदले आपको पैसे दिए जायेंगे।

इसके लिए आपको चाहिए एक अच्छा सा Camera और एक अच्छा Mic क्यूंकि App Reviews ज्यादातर Video से ही किये जाते हैं जहाँ पर उन Apps के Interface को, Performance को Monitor करेंगे और Developer को भेजेंगे।

नीचे कुछ ऐसी Websites के नाम बताऊंगा जहाँ पर सिर्फ Review देने पर पैसे कमाया जा सकता हैं।

  • Review Stream
  • Inbox Dollar
  • User Testing
  • Software Judge

आप चाहे तो Freelancing Platform पर भी App Review का एक Gig बना कर Client पा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

3. Website Review करके पैसे कमाये

ठीक ऊपर में बताये गए Process की तरह आप बिना किसी Investment के Websites के भी Review करके Online पैसे कमा सकते हैं।

Website review karke paise kamaye

हर दिन ना जाने कितने नए Website बनते हैं कितने Domain Purchase किये जाते हैं। कुछ अपने Company के लिए बनाते हैं तो कुछ ब्लॉग्गिंग करने के लिए बनाते हैं। ज्यादातर Companies क्या करते हैं की वह अपने Website को Launch करने से पहले यह देखना चाहते हैं की लोगों को उनका Website कैसा लग रहा है।

इसलिए वह उसे Review के लिए भेजते हैं और कुछ Websites पर उन्हें Listing करते हैं। जहाँ से हम उन्हें Review कर सकते हैं।

कुछ Website s Review करके पैसे कमाए जाने वाले Websites के नाम हैं।

  • UserTesting
  • Swagbucks
  • Inbox dollar
  • Enrollapp
  • Ferpection
  • Pingpong

4. Blogging से पैसे कैसे कमाये

Online पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन Method Blogging हैं। Blogging क्या होता है अगर आपको नहीं पता तो आप मेरे Blog क्या है और Blogging कैसे करे जरूर पढ़े।

Internet पर एक Website बनाकर वहां किसी भी प्रकार का Content डालकर पैसे कमाने को Blogging कहते हैं। जैसे की आप यहाँ पर Online पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं और मेरी Website पर आये, यह दरहसल एक Blog है। इसी तरह आप भी कुछ लिख के लोगों के साथ Share करके पैसे कमा सकते हैं।

Website

आप चाहे तो Free में भी एक Blog बना सकते हैं Blogspot से लेकिन में सलाह दूंगा की आप अगर Blogging से सच में पैसे कामना चाहते हो तो कुछ Investment करके ही WordPress पर Blog बना सकते हैं।

एक Blog बनाने का प्रक्रिया कुछ इस तरह की होती है।

1. Niche Selection

सबसे पहला काम जो आपको करना है वह एक अच्छा सा Niche चुनना हैं। Niche का मतलब होता है आप किस बिषय पर Blogging करना चाहते हो। जैसे की में यहाँ Factshop.net पर Tech Related, Blogging से Related और पैसे कमाने के बारे मे लिखता हूँ तो यह मेरा niche है।

2. Domain Buy

उसके बाद आपको एक Domain चाहिए, Domain मतलब एक नाम जैसे मेरे Blog का Domain Factshop.net हैं आप Bhupendralodhi.com वेबसाइट पर जाकर बहुत सस्ते में Domain खरीद सकते हैं।

Domain खरीदने के लिए बहुत सी Websites हैं। जैसे की Namecheap, Bigrock, Hostinger, Godaddy जहाँ से आप Cheap Price में एक अच्छा सा Premium Domain Buy कर सकते हैं।

3. Hosting Selection

Domain खरीदने के बाद Hosting खरीदने की बारी आती हैं। Hosting आपके Website को Online लाने में मदद करता है, बिना किसी Hosting के आपका Website कभी Online नहीं हो सकता।

Hosting कहाँ से खरीदें? नीचे मैंने कुछ Hosting Services के नाम बताये हैं आप वहां से कम दाम में एक Hosting Purchase कर सकते हो।

4. WordPress Installation

अब आपने Domain ले लिया Hosting भी खरीद लिया अब आपको एक CMS की जरूरत है जहाँ पर आप अपना Content लिखेंगे। WordPress एक Most Used CMS है।

अपने cPanel पर जाकर WordPress Install कर सकते हैं। इसके Tutorials के लिए आप मेरे Domain पर wordpress कैसे install करे पढ़ सकते हैं।

5. Choosing a Theme

आपको सिर्फ अच्छे Contents लिख लेने से Traffic नहीं मिलेगा, आपको अपने Website को कुछ इस तरह सजाना है की लोगों को वह Informational होने के साथ साथ Attractive भी लगे।

किसी भी Light Weight Theme का इस्तेमाल करके आप Elementor की मदद से उसे Customize कर सकते हैं।

6. Write Content and Publish

अब आप का Website Completely Ready है। अब आप Keyword Research करके Content लिख कर पैसे कमा सकते हैं।अपने Website को बहुत तरह से Monetize कर सकते हो।

जिनमें से कुछ नीचे बताये गए हैं।

  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Paid Promotion

5. YouTube से पैसे कमाये

YouTube se paise kamaye

YouTube से भी बहुत पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इसे Avoid करते हैं। क्यूंकि उनको लगता है की YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको अपना Face दिखाना पड़ता है, अच्छे से बोलना पड़ता है।

अगर आपको इनसे कोई Problem नहीं है तो कोई बात नहीं लेकिन जिन्हें है उनको में बता दूँ की आपको कुछ बोलने और दिखाने की जरूरत नहीं हैं आप ऐसे भी YouTube से पैसे कमा सकते हो।

सबसे पहले YouTube पर अपना एक Channel बनाइये। फिर आपकी रूचि जिस पर है या फिर लोग ज्यादा क्या Search करते हैं उसको पता कीजिये और उस पर Tutorials Video बनाइये और Upload कर दीजिये।

आप का जब 1000 Subscribers और 4000 hour Watch Time Complete हो जायेगा फिर आप Adsense के जरिये उसे Monetize कर दीजिये। आप Paid Promotions और Affiliate Marketing करके भी Channel को Monetize कर सकते है।

6. Social Media से पैसे कमाये

हम Social Media को सिर्फ Entertainment के लिए इस्तेमाल करना जानते हैं। लेकिन कुछ लोग हैं जो Social Media से लाखों कमा रहे हैं। वह लोग कमा सकते हैं तो हम क्यों नहीं।

Facebook एक बहुत बड़ा Platform है यहाँ से पैसे कमाए जा सकते है। Facebook की मदद पैसे कमाने के कई तरीके हैं

जैसे :-

  • Facebook Ads
  • Facebook Pages
  • Affiliate Marketing
  • Promotions

आप Instagram से भी पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको Followers बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद वहां पर बहुत से माध्यम से पैसे कमा सकते हो।

  • Paid Promotion
  • Page Selling

7. Telegram से पैसे कमाये

क्या आपको पता है हम Telegram से भी पैसे कमा सकते हैं अब जायदातर लोग telegram को सिर्फ पायरेटेड फिल्म डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और बहुत सारे Channel को Join किये हैं उन Channel की मदद से ही Telegram से भी पैसे कमा सकते हैं।

आप भी जल्दी से जा कर Telegram पर एक Channel बनाइये और पैसे कमाईये। Factshop का भी telegram पर एक Channel है जिसे आप इस link के मदद से Join कर सकते हो। वहां पर अक्सर पैसे कमाने के Methods Share किये जाते हैं।

Affiliate Marketing और Paid Promotion के बारे में बार-बार इस लिए Mention कर रहा हूँ क्योंकि इन्ही दो तरीके की मदद से बहुत जल्द पैसे कमाए जा सकते हैं। Telegram पर भी आप इन्हे इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको इसके लिए कोई बड़ी Audience की जरूरत भी नहीं है, Initially आप अपने Contacts में से 200 लोगों को इसमें Add कर सकते हो फिर उन्हें दूसरों को Add करने को बोल सकते हो। इसी तरह आप अपने Telegram Channel के Members बढ़ा सकते हो।

8. Freelancing करके पैसे कमाये

जो लोग किसी के नीचे काम करना नहीं चाहते खुद अपने काम का मालिक बनना चाहते हैं तो उनके लिए Freelancing सबसे Best तरीका है।

हम ऐसे बहुत से लोगों को जानते हैं जो अपना Job छोड़ कर Freelancing को ही अपना Career चुन लिया हैं और अच्छा खासा Earning कर रहे हैं।

बहुत Basic से Skill जैसे Copy Paste, Typing Reviews, Data Entry से आप पैसे कमा सकते हो। Internet पर बहुत सारे ऐसे Freelancing Websites हैं जहाँ पर आप Try कर सकते हो।

Trending Required skills in Freelancing platforms :

  • Content Writing
  • Website Design
  • Data Entry
  • Copy Paste
  • SEO

9. Online Tuition करके पैसे कमाये

जी हाँ, आप Online Tuition देकर भी पैसे कमा सकते हैं। Selling and Buying Sites पर सबसे पहले खुद की Listing कीजिये। आप ऑनलाइन कुछ भी पढ़ा सकते हो आपसे पढ़ने के लिए बहुत से लोग मिल जायेंगे।

आज कल कोई भी Offline Tuition लेना नहीं चाहता सबको online ही पढ़ना है। इसीलिए YouTube पर Educational Channels के Subscribers धड़ाधड़ बढ़ रहे हैं। YouTube को छोड़ के भी ऐसे कुछ Platforms हैं जहाँ आप Online Tuition दे सकते हो। आप Udemy पर Register करके Online Tuition देना Start कर सकते हैं।

10. Photo Editing से पैसे कमाये

Photo Editing करना सबको थोड़ा बहुत आता ही है, ऐसे में अगर आपको Photoshop आता है तो क्या कहना। आप खुद से Photo Editing करके पैसे कमा सकते हैं।

Photo Editing से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं जैसे की खुद का Studio बनाकर पैसे कामना, Online Edited Photo बेच कर पैसे कामना। अगर आपको Photoshop नहीं भी आता है तो आप अपने फोन में किसी भी एक Photo Editing App की मदद से Photo Edit कर सकते हो।

11. Old Products यानि पुराना सामान बेच के पैसे कमाये

मेरे हिसाब से किसी के भी घर में Store Room नहीं होना चाहिए। क्योंकि Internet पर सब बिकता है। पुराने Gadgets से लेकर पुराने कपडे तक सब आप Online बेच सकते हो। किसी भी Product को हम ज्यादा दिन इस्तेमाल नहीं करते या फिर उसे Upgrade करके दूसरे को Store Room में फेक देते हैं। तो उन्हें ना फेंक कर क्यों न बेच कर पैसे कमाया जाये।

Olx और Quikr ऐसे ही Website हैं जहाँ सब कुछ बिकता है आप इनमे अपना एक Account बनाइये और अपने Products को Listing कर दीजिये। फिर जिन को खरीदना होगा वह आपसे सीधे Contact करेंगे और आपको पैसे देकर खरीद लेंगे।

12. Content Writing से पैसे कमाये

अगर आपको Content writing आती है तो आप इसके मदद से पैसे कमा सकते हो। ज्यादातर लोग जिनको Content Writing का Idea होता है वह Blogging को ही सोचते हैं लेकिन Blogging के साथ हम दूसरे तरीके से भी इस Skill को Utilize कर सकते हैं। किसी भी Freelancing Platform में जाकर पैसे कमा सकते हैं।

Content Writing का Skill सबके पास होता है। हम सभीने School में Essay लिखा है यह भी तो Content Writing ही है। और हाँ जाहिर सी बात है कोई Essay लिखने के तो हमको पैसे नहीं देगा, इसके लिए High Skilled ही जरूरी है।

आप Internet के माधयम से अपने Skill को Develop कर सकते हैं। एक अच्छा Content Writer बनने के लिए Proper Research, Proper Writing Sequence, Proper Content बनाने के Idea होना जरूरी है।

13. Referral Programs से पैसे कमाये

आपने ऐसा जरूर देखा या सुना होगा की मेरे Link से Register कर आपको 50 रूपए मिलेगा और मुझे भी। इसी तरह पैसे कमाने को Referral Earning कहते हैं। अगर आपके पास एक Large Audience है तो आप इस Referral की मदद से ही 50000 से ऊपर कमा लोगे।

Referral se paise kamaye

आपको बहोत से ऐसे Apps मिल जायेंगे जो की इन Referral Programs को Promote करते हैं।

  • Google Pay
  • Phonepe 
  • FilesGo
  • Rozdhan
  • Taskbucks
  • mCent Browser
  • Pocket Money

14. Podcasting से पैसे कमाये 

Podcast भारत में उतना Famous नहीं है लेकिन Foreign Countries में यह बहोतों को Millionaire बना चूका है। लेकिन भारत में अब धीरे धीरे Podcasting Boom कर रहा है। तो यही मौका है चौका मर लीजिये, बाद में Competition बढ़ जायेगा और यह मुश्किल हो जायेगा।

Podcast se ghar baithe paise kamaye

अगर आपको Podcast क्या है नहीं पता तोह सुनिए, Podcast एक तरह का Audio Broadcasting Method है जहाँ पर Podcaster कुछ Topics के ऊपर Series में सुनाते हैं और इसीलिए इनको पैसे दिए जाते हैं।

अगर आपके पास भी कुछ Special Talent है तो आप उसे Podcast कर सकते हो। Paid Podcasting, YouTube, Audio File बेच कर आप पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप अभी Podcast शुरू करना चाहते हैं तो आपको चाहिए बस एक अच्छा सा mic और शुरू हो जाईये।

15. Online Paid Survey में हिस्सा लेकर पैसे कमाये

घर बैठ कर पैसा कमाने का यह सबसे बेस्ट तरीका है। इसमें ना कोई Special Skill की जरूरत पड़ती है और ना ही ज्यादा समय देना पड़ता है। इसमें सिर्फ आपको उन सवालों का जवाब देना होता है जो आप दिन भर Internet में ढूंढ रहे थे।

Surveys se online paisa kamaye

Services की गुणवत्ता जाँच करने के लिए कुछ Companies Online Paid Surveys करते हैं जिसमे वह Users को कुछ सवाल पूछते हैं और उनके जवाब देने पर पैसे देते हैं। लोग यह Method बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें से अच्छा Pocket Money निकाल रहे हैं।

Google Rewards भी एक Paid Survey Platform है जहाँ आपको हर Week एक Survey मिलता है और उसके जवाब देते ही आपको पैसे मिलते हैं।

Some Online Paid Survey Websites are as Belows :

  • Google Rewards
  • Valued Opinions
  • Swag Bucks
  • iPanel Online
  • Cash Crate
  • Tally Pulse

16. Url Shorter के जरिये पैसे कमाये

Long URL किसी को भी पसंद नहीं, क्योंकि यह अच्छा नहीं दिखता इसलिए सबको एक छोटा url चाहिए होता है जिससे की सबके साथ आसानी से Share किया जा सके।

आप भी इसी URL Shortner की मदद से पैसे कमा सकते हैं। अब आप यह पूछेंगे की url को Short करने से पैसे कैसे कमा सकते हैं। दरहसल यह तरीका कुछ इस तरह काम करता है।

आप जब एक url को Short करके किसी के साथ Share करते हैं और वह उस Link पर Click करता है तब उसे Ads दिखाई देता है और उसकी मदद से Advertiser का Aad उसने देखा उसका पैसा आपको मिलता है।

अगर आप Affiliate Marketing करते हैं या फिर किसी Downloading Sites चलाते हैं तो यह URL Shortner से पैसे कमाने का तरीका जरूर Try कीजिये।

कुछ Best Url Shorter Websites के नाम में नीचे दे दूंगा आप चाहे तो जरूर Try कीजिये।

  • Bitly
  • TinyUrl
  • Buff.ly
  • ou.ly
  • Adf.ly

17. Virtual Assistant बनके पैसे कमाये

अगर आपको लगता है की आपके पास कुछ ऐसा Skill है जो दूसरों को जरूरत है और आप उन्हें अपना Skill सिखा सकते हो तो आप पैसा कमा सकते हो। इस तरह के Assistance को एक तरह का Paid Virtual Assistant कहा जाता है। कुछ लोग हैं जो सिर्फ सलाह देने के लिए Per Hour 4000 से 5000 तक Charge करते हैं।

Virtual Assistant किन किन क्षेत्र में ज्यादा होते हैं।

  • Finance
  • Official help

इसके लिए आपको एक अच्छा CV बनाना पड़ेगा और Virtual Assistant की Websites पर Register करना होगा। अगर आपका CV किसी को पसंद आया तो वह आपको जरूर Hire करेंगे।

कुछ Virtual Assistant जॉब Websites की List

  • Get Friday
  • Brickwork India
  • Linkedin
  • Asksunday
  • Webcenture
  • VA Talks

18. WordPress Website Design करके पैसे कमाये

घर बैठ कर पैसे कमाने का यह वाला तरीका मुझे सबसे Best लगा। Website Designing एक बहुत ही बड़ा Skill होता है जो की सबके पास नहीं होती इसके लिए बहुत Experience चाहिए होता है।

मुझे Blogging किये हुए बहुत समय हो चूका है और मुझे भी यह ठीक तरह से नहीं आता। क्यूंकि में ज्यादा समय Content पर देता हूँ ना की Designing पर। अगर इस पर भी थोड़ा ध्यान दिया जाये तो इस पर भी Mastery किया जा सकता है।

यह उन लोगों के लिए है जो लोग ब्लॉग्गिंग में Success ना पाने की वजह से हौसला छोड़ दिए हैं। आपको इतने टाइम में WordPress Designing तो आ जाएगा। आगे आप खुद से Fiverr जैसे Freelancing Sites पर काम कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।

Website design se paise kamaye

एक WordPress Website को Design करने के लिए आपको Programming आनी चाहिए यह जरूरी नहीं आप किसी भी Website Builder जैसे की Elementor, Thrive Architect की मदद से भी यह कर सकते हो।

आप अगर Fiverr पर Check करेंगे तो आपको पता चलेगा की लोग कितना Charge करते हैं एक Website के लिए। कुछ लोग तो 50000 से भी ज्यादा लेते हैं वह भी सिर्फ Landing Page को Design करने के लिए।

19. Domain Flipping करें पैसे कमाये

एक Domain को खरीद कर बेचने को Domain Flipping कहते हैं। आप किसी Domain को कम दाम में खरीद कर उन्हें ज्यादा में बेच सकते हो। बहुत से Bloggers इसी जरिये भी पैसे कमाते हैं।

Domain खरीदने के लिए किसी भी एक Website पर जाईये जहाँ सस्ते Price में Domain मिलते हैं।

Ex. Namecheap, Hostinger, Bigrock आदि।

Domain Reseller Website पर जाकर इसका Auction कर आप इसे ज्यादा Price में बेच सकते हो। इसमें सिर्फ दिक्कत वाली बात यह है की आप जिस Domain को Auction पर लगा रहे हो क्या लोग उसे लेना पसंद करेंगे? इसीलिए यह Domain Name खरीदने का Technique आपको सीखनी पड़ेगी।

Domain को Auction पर कहाँ लगाए।

  • Resellerhub
  • Godaddy
  • Namecheap
  • flippa
  • sedo

20. Website Flipping करके पैसे कमाये

अगर आप Blogging के Field में बहुत पहले से हो और आपके पास बहुत सारे Blog हैं तो आप उन पुराने Blogs को बेच कर लाखों रुपये कमा सकते हो इसी Process को Website Flipping कहते हैं।

नए Website को कोई खरीदना नहीं चाहता, इसीलिए मेरी सलाह यही रहेगी की अगर आपके पास कोई पुराना Website है जिसकी Authority अच्छी है उसे आप लाखों में बेच सकते हैं।

Authority ना भी हो तो कोई बात नहीं आप एक काम कीजिये एक Domain ले लीजिये एक Website बना लीजिये और बस ऐसे ही छोड़ दीजिये, थोड़ा पुराना हो जाने के बाद उसे बेच दीजिये। क्योंकि Old Domain का भी उतना ही Demand है जितना की ज्यादा Authority वाले Websites का है।

21. Quora से पैसे कैसे कमाए

जैसे की आपको पता होगा Quora एक Question and Answer की साइट है जहाँ पर सिर्फ सवाल और जवाब ही मिलता है। Quora एक बहोत ही बड़ा Platform है आप किसी भी सवाल को Internet पर खोजेंगे तो आपको Quora का एक न एक जवाब तो मिल ही जायेगा। इसलिए यहाँ से पैसा कमाने में बहुत Potential है।

Quora Space से पैसे कमाए। Quora Space एक तरह का Facebook Group की तरह होता है इसमें Content के साथ-साथ लोग भी जुड़ते जाते हैं। जब आपका Group बड़ा हो जायेगा आपके Group पर Ads दिखेंगे और Earning होगी। आप का Group जितना बड़ा होगा Earning उतनी ही ज्यादा होगा।

Quora Partner Program भी कुछ इसी तरह से काम करता है। आप इन दो Programs की मदद से Online Earning कर सकते हो।

Online पैसा कमाना कितना Safe है

Online पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे मे तो आप जान गए होगे लेकिन आपको यह भी जानना जरूरी है की क्या यह Online पैसा कमाना Safe होता है या इसमें भी Fraud होते हैं।

अगर Proper Knowledge के साथ हम यह Online Earning Methods को करें तो हमे कोई परेशानी नहीं होगी। आपको इसके बारे मे पूरी जानकरी के लिए मेरा यह Online से पैसे कमाना कितना safe है जरूर पढ़े।

जरूर पढ़िए :

मुझे उम्मीद है की जो आप online पैसे कैसे कमाये खोज रहे थे मेरे इस Online पैसे कैसे कमाये के 21 तरीके पढ़ कर आपको इसका जवाब मिल गया होगा।

हम सब How to earn money Online सर्च करते हैं और पैसा कमाने के किसी भी तरीके को देखकर उस पर पैसे खर्च कर देते हैं बाद में अवशोष करते हैं। इसीलिए मैंने सिर्फ उन तरीकों को बताया है जिसमे की आप ना के बराबर पैसे खर्च करके अच्छा खासा Online पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया तो नीचे comment करके जरूर बताये। और अगर आपका कोई दोस्त Online पैसे कैसे कमाये ढूंढ रहा है तो उसके साथ यह आर्टिकल शेयर करें।

Leave a Comment