Photo Editing से पैसे कैसे कमाए | Photo Editing से पैसे कमाने के तरीके

नमस्कार दोस्तों, जैसे की आप सबको पता है कि दुनिया अभी किस संकट से गुजर रही है ऐसे में बहुत से लोग बेरोजगार भी हो चुके हैं। आज इस आर्टिकल पर आपको Photo Editing से पैसे कैसे कमाए के बारे मे बताने जा रहा हूँ।

आप इसे बहुत ही Limited Source और Basic Knowledge के साथ कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो।

Corona Pandemic के टाइम पर इस वक्त जो सबसे ज्यादा limelight है वह Social Media हैं। यह एक ऐसा जगह बन गया है जहाँ लोग अपने हुनर के सहारे पैसे कमा रहे हैं।

जैसे की कुछ लोग YouTube channel बना रहे हैं तो कुछ लोग Blogging शुरू कर रहे हैं कोई freelancing करने लगा है तो कोई Photo एडिटिंग।

कुछ लोग Mutual funds पर भी Investment करके Earning कर रहे हैं। मुझे इन सब मे से जो आसान और Effective लगा वह है Photo Editing इसीलिए आप सबको इसके बारे मे कुछ जानकारी देने के लिए में यह लेख लिख रहा हूँ।

आज यहाँ पर फोटो एडिटिंग से Earning करने का कुछ तरीकाआपको बताने जा रहा हूँ जिसके जरिये आप Photo Editing से पैसा कमा कर एक अच्छा खासा Income कर पाओगे और lockdown का सठिक फायदा उठा पाओगे।

Photo Editing से पैसे कैसे कमाए

Photo Editing एक ऐसा Skill है जिसे बहुत ही आसानी से सीखा जा सकता है अगर हम Basic Mobile Editing की बात करें तो आप अपने Smartphone से ही कुछ Photo Editing App की मदद से एक अच्छा Editing कर सकते हो और इससे पैसे कमा सकते हो।

अगर आप के पास Computer है और आपको Photoshop इस्तेमाल करना आता है तो आप के लिए इस समय पैसे कमाने का यह एक बहुत बड़ा Advantage हो सकता।

पिछले कुछ दिनों से मैं एक Survey कर रहा था यह जानने के लिए की लोग इस Lockdown में Internet से पैसे कैसे कमा रहे हैं और मुझे यह Photo Editing सबसे अच्छा तरीका लगा।

ऐसे बहुत से Artist हैं जो की अपने Smart Phone से Photo Editing (Ex- Vector Illustration) करके Earning कर रहे हैं।

Photo Editing

अगर आपको कुछ और Skill आता है जैसे की YouTube या फिर Blogging और Photo Editing में कोई रूचि नहीं है तो आपको शायद यह लेख अच्छा ना लगे पर खास कर उन लोगों के लिए यह आर्टिकल लिख रहा हूँ जिन्हे Photo Editing करने में रूचि हो।

नीचे कुछ ऐसे तरीके के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिसे की बिल्कुल Free में Start किया जा सकता है। इस आर्टिकल पर आखिर तक बने रहिये और पढ़ने के बाद जरूर बताएं की आपको इनमे से कौनसा तरीका सबसे Best लगा।

1. Making Vector Illustration

अगर आपके पास एक Smartphone है और आपको Basic Editing आती है तो आप इसे शुरू कर सकते हैं। इसके लिए जो जरूरी है वह थोड़ी सी मेहनत और बहुत सारा Patience क्यूंकि इसे करने में आपको थोड़ा बहुत समय लग सकता है।

Vector Art आज कल बहुत ज्यादा Viral है जिसे देखो वह इसके पीछे पागल हो रहा है ऐसे में इसको अपना Business बना देना बहुत फायदेमंद रहेगा।

आप शुरुवात में एक Photo का कम से कम 100 या 200 चार्ज कर सकते हैं और जब Popularity थोड़ा बढ़ जायेगा आप Charges को बढ़ा सकते हैं।

Vector Art

अब सवाल आता है की Popularity कैसे बढ़ाये, लोगों को कैसे बताएं की में Vector Art बनता हूँ?

यह करने के बहुत से तरीके हैं।

जैसे :-

  1. Facebook Page
  2. Instagram Page
  3. Contact an Influencer for promoting your page
  4. Do some free art for them
  5. Advertise Yourself

अगर आप इसके बारे मे जानना चाहते हैं तो यह Article Vector Art क्या है और कैसे करें जरूर पढ़े।

2. Paid Editing for Social Media

Social Media पर Photo Upload करने के पीछे सबका सिर्फ एक मकसद होता है, Like हासिल करना और ऐसे में अगर उनके पास एक Well Professional Edited Photo आ जाये तो सोचिये उनको कितना फायदा हो सकता है। इसीलिए ऐसे लोग हमेशा एक Professional Editor की तलाश में रहते हैं ताकि उनसे Edit करवा सके। 

यह एक बहुत अच्छा Business है, बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने खुद को इसके जरिये बहुत अच्छे मुकाम पर पहुँचाया है।

आपको इसके लिए Reach चाहिए। जितना ज्यादा लोग आपको जानेंगे आप को उतना ज्यादा Order आएगा और उनसे पैसे Charge करके एक अच्छा Revenue Generate कर सकते हो। आप Social Media या फिर Email की मदद से उन तक पहंच सकते हो और Paid Work के लिए कह सकते हो।

3. Website बना कर पैसे कमाए

आप खुद का Website बना कर वहां पर अपना Edited Photos Sell पर लगा सकते हो या फिर एक Free Downloading Site के तौर पर इस्तेमाल करके Income कर सकते हो।

नहीं समझे?

Meme क्या है तो सबको पता होगा, आप एक Meme Website बना सकते हो और Google Adsense के Through उसे Monetize कर सकते हो।

Website

4. Selling Online

आप एक Edited Photos का Collection बनाकर उन्हें Online Website के जरिये बेच सकते हो। नीचे ऐसे कुछ Websites के नाम बताने जा रहा हूँ जिसके जरिये आप Photos Sale कर सकते हो।

  • Shutter stock
  • IStock
  • Getty images
  • 500px
  • Adobe Stock

5. Event Photo Editing

Event Photos से मेरा मतलब Marriage Events या फिर Birthday Events हैं।

Corona के चलते बहुत से लोग किसी दूसरे Photographer को बुलाने से भी दर रहे हैं और खुद से ही ऐसे Event Cover कर रहे हैं। अगर आप उन्हें जानते हो तो वह लोग आपको Trust करेंगे और Proposal Accept जरूर करेंगे।

6. Make Thumbnails for YouTubers and Bloggers

Thumbnails से पैसा कामना मेरे हिसाब से पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। ऐसे बहुत से Youtuber हैं जिन्हे Proper Thumbnail बनाना नहीं आता आप उनको Email के जरिये Contact करके Paid Work के लिए पूछ सकते हो।

बड़े-बड़े YouTube चैनल भी ऐसे ही Problem से गुजरते हैं, ज्यादा Workload क वजह से किसी को Hire करते हैं Thumbnail के लिए। आप उनसे Contact कर सकते हो।

7. Freelancing

Freelancing एक ऐसा Platform है जहाँ अगर थोड़ा Effort दिया जाये तो आप अपना 10 to 4 Job का छोड़कर एक Professional Freelancer बन सकते हो।

Freelancing

आप को बस एक अच्छा Freelancing Site ढूंढ़ना है और वहां पर Account बना देना है। वहां आपको हजारों Posts मिल जायेंगे जो की Photo Edit करने के पैसे देते हैं, कुछ लोग तो एक Photo का 100$ देने को भी तैयार होते हैं।

Popular Freelancing sites :-

  • UpWork
  • freelancer
  • fiverr
  • truelancer

मेरा यह सुझाब रहेगा की अगर आप ऊपर बताये गए Methods को Follow करना चाहते हो तो उसके साथ यह Freelancing भी जरूर करें क्योंकि इसमें ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।

8. Make a Offline Photo Editing Studio

अगर आपको Photoshop आता है तो आप अपना खुद का Offline Editing Studio खोल सकते हो। बहुत कम Resource में भी आप एक Studio बना सकते हो इसके लिए आपको बस एक Laptop और अच्छा Internet Connection की जरुरत पड़ेगी।

जरूर पढ़िए :

ऊपर बताये गए इन 8 तरीकों के साथ अपना Lockdown का फायदा उठा सकते हो और एक अच्छा Revenue कर सकते हो।

आशा करता हूँ की मेरा यह लेख Photo Editing से पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आया होगा और यह आर्टिकल आपके काम में जरूर आएगा।

अब आप ही Decide करें की आपको इनमे से पैसे कमाने का कौनसा तरीका सबसे अच्छा और Effective लगा। इस लेख के बारे मे आपका Feedback को Comment Box में जरूर बताना।

Sharing is caring ♥

Leave a Comment