Guest Post क्या है एक Prefect Guest Post कैसे करे

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और थोड़ा सा भी SEO के बारे मे जानते हैं तो Guest Post क्या होता है और एक Guest Post Blog का Overall Growth के लिए कितना जरूरी है आपको पता होगा।

एक Blog की बुनियात अगर मजबूत नहीं है तो वह कभी भी ऊपर नहीं उठ पाता है इसलिए ब्लॉग को ट्रैफिक की ज्यादा जरूरत होती है।

Guest Post के द्वारा बनायीं गयी Backlink सबसे अच्छा Backlink होता है। अगर आपको Backlink के बारे मे पढ़ना है तो High Quality Backlink के आर्टिकल को जरूर पढ़े।

Guest Post करके Backlink बनाने के चक्कर में हम अक्सर गलती कर बैठते हैं। Website का Statistics को देखे बिना ही हम उनको guest पोस्ट के लिए Approach करते हैं और अपने ही Site के लिए गलत बैक लिंक बना लेते हैं और अपने ही Blog को नुकसान पहुँचाते हैं।

हम आज इस लेख में Guest Post क्या है से लेकर Guest Post कैसे करें तक सब कुछ सीखने वाले हैं। ताकि आपको बाद में कोई Problem ना हो और आप आसानी से अपने blog के लिए अच्छा traffic ला सकते हैं।

Guest Post क्या है

आसान भाषा में समझा जाये तो जब एक Blogger किसी दूसरे Blog में अपना एक आर्टिकल पब्लिश करवाता है चाहे वह किसी भी मकसद से क्यों न हो ट्रैफिक बढ़ने का मकसद हो, या Branding बनाने का मकसद हो वहां से उसको एक Organic Quality Backlink मिलता है तो उसको एक Guest Post कहाँ जाता है।

SEO में एक कहावत है एक Guest Post से अगर आपको कुछ नुकसान होता है तो आगे चल कर उसी गेस्ट पोस्ट से आपको सो गुना ज्यादा फायदा जरूर होगा।

अपने Blog पर Traffic आने के कई तरीके होते हैं जैसे की Organic, Social Media, Paid, Email Etc, तो इसके साथ ही एक Referral Traffic का भी होना बहुत जरुरी होता है। एक गेस्ट पोस्ट Referral Traffic को लाने में हमे मदद करता है।

SEO के दृष्टि में देखा जाए तो Blog पर अगर High Authority Blog से कोई link आ रहा है तो यह blog भी trustable है और एक अच्छा authority पाने के काबिल है।

Backlink जो हमे guest post से मिलता है वह ज्यादातर Do follow होते हैं और यह Domain Authority बढ़ाने का सबसे बड़ा factor होता है।

SEO के लिए Guest Post क्यों जरूरी होता है

एक अच्छा SEO Score के लिए Backlink हमेशा से ही Top पर रहा है। अगर आपके Blog पर High DA वाले ब्लॉग से Backlink मिल रहे हैं तो Google के नजर आपका Blog एक Authoritative और Trusted माना जायेगा। अगर Do-follow Backlink हो तो इसकी बात ही कुछ और है।

एक Do-follow Backlink हमे सिर्फ Guest Post करके ही मिल सकता है या फिर उनको Approach करके जिनसे हमे Backlink चाहिए।

इससे हमारे Blog को कई तरह के फायदे मिलते हैं ।

जैसे :-

  • Quality Backlink
  • Real Referral Traffic
  • Free Traffic
  • Authority
  • Trust
  • Extra Revenue

ऊपर जैसे की मैंने बताया गेस्ट पोस्ट से बैक लिंक के साथ साथ हमे उस साइट के Owner और गूगल का Trust भी हासिल होता है।

Hindi Blog पर Guest Post कैसे करे

हमे SERP में बहुत से ऐसे ब्लॉग मिल जायेंगे जो की Guest Post Accept करते हैं पर क्या उन Blogs में अपना Article Publish करना सही रहेगा?

चलिए जानते हैं की अपने Niche के लिए कैसे एक अच्छा Blog खोजे गेस्ट पोस्ट के लिए।

  1. सबसे पहले अपने Niche के जितने भी आपके Competitors हैं उनको एक Mail कीजिये Guest Post के लिए, क्यूंकि वह भी नए हैं और उनको भी अपना बुनियाद मजबूद करना होता है तो ज्यादा Chances है की वह Accept करे।
  2. Google में Search कीजिये Guest Post “अपना Niche” फिर आपको बहुत सारी blog मिल जायेंगे उनसे कुछ को Choose कीजिये।
  3. Blogs का चयन हो जाने के बाद उस Particular Blog का DA, Spam Score, Monthly Traffic जरूर Check कीजिये। यह करने के लिए आप किसी भी Free Tool की मदद ले सकते हैं। अगर आपको Important Free Tools के बारे मे जानकारी चाहिए तो यहाँ से पढ़ से सकते हैं।
  4. सब कुछ Check करने के बाद उनके Blog पर जाइए और उनके लिखे हुए कुछ Articles को जरूर पढ़े ताकि थोड़ा Idea मिल जाये की उनका Writing Style कैसा है।
  5. फिर उनके Rules जरूर पढ़ें Guest Post के लिए क्या क्या Requirements रखे गए हैं। फिर आप उनको एक अच्छा सा आर्टिकल लिख कर एक Attractive Email में Attach करके भेज दीजिये। अगर आपका Email Attractive हैं तो 100% Chance है की आपको जवाब जरूर मिलेगा।

Guest Post Mail का Format कैसा होना चाहिए 

जी हाँ, इस Process का यह भी एक Important हिस्सा है। अगर आपका भेजा हुआ Email अच्छा हो Impressive हो तो आपका Chances बढ़ जाता है।

अगर आपका Content उतना अच्छा ना भी हो तो आपका Email से Impress होकर शायद वह Accept करले। चलिए ऐसे ही कुछ Email Script Suggest करना चाहूंगा अगर आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Script 1#

Hello,

Main Aapke Blog ka Ek Daily Reader hun aur Aapke Blog se Mujhe Bahot kuchh Sikhne ko bhi mila hai. Bahot dino se main Aapke Blog par ek Guest Post karne ki Koshish kar rha tha lekin koi Unique Content nahin mil rha tha. Aapke Guidelines ko Dekhte hue Maine ek Articla Taiyaar kiya hai aur main Aapke Blog par ise ek Guest Post ke Roop me Publish Karwana Chahta hun.

Ummed hai ki aap is Mail ka reply karenge, Waiting for Your Reply

Best Regards from, Vandana Namdeo (Factshop.net)

Script 2#

Hey, 

Hope you’re Doing Amazing. Just let me tell you that i am one of your daily readers and proudly can say that i’hv learnt a lot from you . I have prepared an article  that can help your readers understanding the topic clearly. I wrote this article by following every guidelines that you’ve mentioned in your blog.

Hope you like my article and publish this in your blog , then i’ll be greatful to you .

Best Regards, Factshop.net

कुछ बातों का ध्यान रखे

Do Not Copy Paste 

अपने मन में यह बात गाँठ बांध लीजिये की आप किसी और के ब्लॉग पर Guest Post सिर्फ एक Backlink और थोड़ा बहुत Traffic के लिए नहीं लिख रहे हैं बल्कि आप एक अच्छा Original Content देकर उनको और उनके Readers के लिए लिख रहे हो।

अगर आपका Article कहीं और से Copy किया गया है और उस Blog Owner को पता चल गया तो वह कभी भी आपके Guest Post को Accept नहीं करेगा।

Create Unique content

आप कुछ ऐसा लिखें जो पहले से Google में ना हो और वह लोगों के लिए जरूरी हो।

इससे फायदा यह होगा की उस Blogger को लगेगा की यह इतना Unique Content एक Guest Post के लिए दे रहा है तो इसके पास ऐसे कई और भी Contents होंगे और वह आपका Guest Post Accept करके आपके साथ हमेशा जुड़ जायेगा।

Writing style 

आप Guest Post करना चाहते हैं आपने Blog ढूंढा और आपको एक Blog मिल भी गया इसका मतलब यह नहीं आप कैसे भी करके एक Article लिख कर उनको भेज दीजिये। आपको उनका Style सीखना होता है की वह कैसे Article लिख रहे हैं।

आप अपने Content को उनको Style में लिखने की कोशिश कीजिये इससे उनको भी दोबारा Edit करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

क्या होता है की अगर आपको ऐसा कोई Blog से मौका मिल जाये Guest Post करने का जो बहुत Busy हो तो अगर आपका Writing Style अलग है उनसे तो उसे लगेगा की कौन इसे फिर Edit करेगा और वह फट से आपका Approach Reject कर देगा।

SEO friendly 

कोशिश कीजिये की Article लिखते समय आपसे जितना हो सके On-Page SEO करे और एक अच्छा Eye Catching Optimized Image को Attach करके भेजें। उनको ज्यादा परेशानी नहीं होगी और वह जल्दी से आपका Post को Publish कर देंगे।

Add Image 

किसी भी Post को SEO Friendly होने के लिए एक Perfect Image का होना कितना जरूरी है आपको पता होगा।

आप जब भी एक Guest Post लिख रहे हो हमेशा यह मान कर चले की आप यह Post उनके Blog पर Traffic बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि अपने Blog पर Traffic लाने के लिए कर रहे हो।

इसलिए Post लिखते समय हमेशा एक Picture Add जरूर करे जो की आपके Article में क्या है उसे दर्शाता हो। एक Image की वजह से आपका Acceptance का Chances बढ़ जायेगा ।

Do not use Copyright Material

कभी भी Copyright Material मत डालिए वरना आपको नुकसान तो होगा ही साथ ही उस Blogger का भी नुकसान होगा जिसने आपका Guest Post स्वीकार किया होगा।

अगर आप हमारा Copyright Free Material का Article पढ़ा होगा तो आपको पता होगा यह कितना Important होता है। और हमने इसमें यह भी बताया हुआ है एक आप एक Copyright Free Material कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

Adsense Friendly

ज्यादातर लोग Blogging क्यों करते हैं? कुछ पैसे कमाने के लिए ही।

अगर आपका Article Adsense के Guidelines को भग कर रहा है तो कोई क्यों आपका Request को Accept करेगा। इसलिए हमेशा ऐसा Content लिखिए जो की पूरी तरह से Adsense Friendly हो।

Guest post से क्या क्या benefits मिलता है

एक Guest Post से हमे बहुत तरह के Benefits मिलते हैं जिससे की हमारी Blog को Grow होने में काफी मदद मिलता है।

Quality Backlink

सबसे अच्छा फायदा जो मिलता है वह एक Quality Backlink हैं। ना जाने हम एक Backlink के लिए किस हद तक जाते हैं और Spam Backlink भी बना बैठते हैं।

एक Guest Post से हमे 100 % organic Dofollow Backlink मिलता है।

Free Lifetime Traffic

नए blogs के लिए Traffic का लाना बहुत मुश्किल होता है, क्यूंकि यह नया होता है और किसी को इसके बारे मे पता भी नहीं होता। ऐसे में अगर हमे किसी ऐसे ब्लॉग से Backlink मिल जाये जो Popular है और Traffic भी अच्छा खासा आता हो तो, हमारे ब्लॉग को Popularity के साथ-साथ Traffic भी मिलता है।

Authority

Blog का Authority भी बढ़ता है। इससे हमारे Domain Score Increase होता है और हमारे Articles को SERP में Rank होने में भी मदद मिलता है।

Factshop पर Guest Post कैसे करें

एक Hindi Blogger के लिए Guest Post करना मुश्किल होता है क्यूंकि सही Niche का Website मिलना मुश्किल होता है और अगर मिल भी गया तो वह Accept करेंगे या नहीं यह पता नहीं।

इसीलिए में Factshop पर Newbie Bloggers का Guest Post Accept कर रहा हूँ ताकि वह आसानी से Guest Post कर सकें और उनको एक Backlink भी मिल जाये।

अगर आप मेरे Blog Factshop.net पर अपना Article Submit करना चाहते हो तो नीचे दिए कुछ Rules को Follow करके मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

  • Article length should be more than 1000 words .
  • Available categories includes – Tech , Blogging , General Knowledge , Affiliate marketing , Tech news and many more .
  • No 18 + contents as it violates adsense policy
  • You can’t feed your post link in the content .
  • Content must be original if it found copied , it will be rejected .
  • You must provide your details like Name , blog name , Email 
  • You will be given a do follow backlink

अगर आपको को Guest Post Submit करना है तो इस Subrat.factshop@gmail.com Email Id पर MS Word Format में भेज दीजिये आपका Guest post Within 48 hours में Publish हो जायेगा।

उम्मीद है की आपको Guest Post क्या है और एक Quality Guest Post कैसे करे की जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपने इस आर्टिकल को पूरी तरह से पढ़ा है तो आपको Guest Post लिखकर उसे Accept करवाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।

एक बात हमेशा याद रखना की आप Guest Post सिर्फ एक Backlink के लिए नहीं कर रहें है बल्कि आप एक अच्छा Quality Content की मदद से Value Add करने के लिए कर रहे हैं।

अगर आपको यह Guest Post की जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें।

Leave a Comment